महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग में कमी को सही करने की लाख कोशिश कर रही हो. लेकिन, महोबा में स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर बदलती नहीं दिखाई दे रही. ताजा मामला जनपद के पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां पर घायलों का इलाज अंधेरे में मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर में स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में ई-रिक्शे में सवार छात्राएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि किल्हौवा गांव निवासी दृगपाल ई-रिक्शा चलाकर अपना गुजर बसर करता है. रोजाना की तरह वह अपने गांव से कोचिंग पढ़ने वाली छात्राओं को लेकर पनवाड़ी कस्बा लेकर जा रहा था. जैसे ही ई-रिक्शा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के छतेसर के पास पहुंचा, वैसे ही पीछे से रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में ई-रिक्शे में बैठीं छात्राएं नैंसी, सोनम, समीक्षा, प्रीति सहित रिक्शा चालक घायल हो गया. सभी घायलों को पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन, यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई मिली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर घायल छात्राओं और रिक्शा चालक का इलाज किया. घायलों के टांके लगाने का काम भी मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में किया गया.
यह भी पढ़ें: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा: 4 की मौत, चार की हालत गंभीर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही जरनेटर और इनवर्टर लगाया गया है. इसके चलते यहां आने वाले घायलों और मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह लापरवाही आम जनमानस में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, लोगों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी भी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप