महोबाः जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कबरई द्वारा संचालित सामुदायिक किचन और कस्तूरबा बालिका विद्यालय महोबा में बनाये गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक किचन संचालक को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को 12 बजे से पहले अनिवार्य रूप से भोजन उपलब्ध करा दिया जाए. सभी किचन संचालक किचन में साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. लोगों को भरपेट भोजन दें. भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.
इसके बाद जिलाधिकारी ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय महोबा में बनाये गए आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने क्वारंटाइन लोगों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया. उन्होंने आश्रय स्थल प्रभारी को निर्देशित किया कि आश्रय स्थल को नियमित रूप से सैनिटाइज करायें. शौचालय एवं स्नानागार में साफ-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें.