ETV Bharat / state

महोबा लॉकडाउन: डीएम और एसपी ने शहर में भ्रमण कर लिया जायजा - डीएम और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

उत्तर प्रदेश के महोबा में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए खुद जिलाधिकारी और एसपी शहर में निकले. डीएम ने लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से घरों में रहने की हिदायत दी है.

लॉकडाउन का जायजा
डीएम और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 2:18 PM IST

महोबा: कोरोना महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान कोरोना को रोकने के लिए डीएम ने लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया. साथ ही एसपी ने खुद गाड़ी ड्राइव की.

डीएम और एसपी ने किया लॉकडाउन का जायजा
डीएम और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

जिला प्रशासन नगर, तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है. भ्रमण के दौरान डीएम ने बताया कि कोरोना से बचने का मात्र और मात्र एक ही उपाय है कि हम सब घर पर रहें और आवश्यक सेवा लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हर 30 मिनट पर अच्छी तरह से हाथ धोएं और मुंह ढकने के लिए मास्क/अंगौछा/दुपट्टा आदि का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना इत्यादि कार्य घर में ही सम्पन्न करें.

उन्होंने ये भी कहा कि वायरस से बचने का कोई इलाज नहीं है, इसलिए इसकी गंभीरता को समझें तथा लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें. उन्होंने लोगों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर अफवाहें कतई न फैलाएं अन्यथा उन पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएग.

व्यापारी गण आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी करने से बचें नहीं तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह समय कमाने का नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की मदद करने का है.
मणिलाल पाटीदार, एसपी

महोबा: कोरोना महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और एसपी मणिलाल पाटीदार ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान कोरोना को रोकने के लिए डीएम ने लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया. साथ ही एसपी ने खुद गाड़ी ड्राइव की.

डीएम और एसपी ने किया लॉकडाउन का जायजा
डीएम और एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा

जिला प्रशासन नगर, तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है. भ्रमण के दौरान डीएम ने बताया कि कोरोना से बचने का मात्र और मात्र एक ही उपाय है कि हम सब घर पर रहें और आवश्यक सेवा लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हर 30 मिनट पर अच्छी तरह से हाथ धोएं और मुंह ढकने के लिए मास्क/अंगौछा/दुपट्टा आदि का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना इत्यादि कार्य घर में ही सम्पन्न करें.

उन्होंने ये भी कहा कि वायरस से बचने का कोई इलाज नहीं है, इसलिए इसकी गंभीरता को समझें तथा लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें. उन्होंने लोगों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना को लेकर अफवाहें कतई न फैलाएं अन्यथा उन पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएग.

व्यापारी गण आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी करने से बचें नहीं तो संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह समय कमाने का नहीं है, बल्कि एक-दूसरे की मदद करने का है.
मणिलाल पाटीदार, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.