महोबा: लॉकडाउन में लगातार डीएम अवधेश कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार सभी ग्रामों और जनपद से लगी सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. रविवार को गांवों में जाकर जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की. इसके बाद बाहरी लोगों की आवाजाही को पूर्ण रूप से रोकने के लिए ने यूपी-एमपी कैमाहा बॉर्डर का निरीक्षण किया.
ट्रकों को वापस लौटाया
इस दौरान छतरपुर की तरफ से सवारियां लेकर आ रहे ट्रक को वहां के प्रशासन से बात कर वापस कराया. साथ ही आवाजाही अंकन रजिस्टर को चैक करते हुए बॉर्डर पर तैनात प्रशासनिक और पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए.
आने वालों का हो रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले लोगों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हो और वाहन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी और पता, मो. नम्बर आदि भी रजिस्टर में अंकित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ड्यूटी में न करें लापरवाही
डीएम ने बॉर्डर क्षेत्रों में तैनात मजिस्ट्रेटों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी में लापरवाही न करें और दूसरी शिप्ट आने के बाद ही ड्यूटी छोड़ें. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी वाहन बॉर्डर पर बिना अंकन के जनपद की सीमा में पाया जाता है, तो सम्बन्धित मजिस्ट्रेट और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.