महोबाः जिले में उदल चौक चौराहे पर जिलाधिकारी ने 12 से अधिक खाद्य वस्तुओं से लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाई. यह वाहन डोर टू डोर जाकर लोगों को दैनिक वस्तुओं की पूर्ति करेंगे. लॉकडाउन के चलते दुकानों पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर से बाहर ना आना पड़े. इसलिए डोर स्टेप डिलीवरी का प्रयास किया जा रहा है. लोग कोरोना की गंभीरता को समझें तथा बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशाषन लगातार प्रयास कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- महोबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने शहर की सड़कों को किया सैनेटाइज
प्रत्येक सेवा के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं. रसोई गैस आदि भी मंगाने के लिए संबंधित एजेंसियों को कॉल करें. आपको घर पर ही गैस उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी ने दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोग बाहर से आ रहे हैं. उनकी सामान्य चेकिंग की जा रही है तथा उनके खाने, पीने, रहने हेतु जिले भर के रैन बसेरों, जीजीआईसी और अन्य कॉलेज में व्यवस्था की गई है.