महोबा: जिले के कबरई विकासखंड इलाके में रविवार को टिड्डियों के दल ने हमला बोल दिया. यहां लाखों की संख्या में टिड्डी दल अलग-अलग इलाको में खेतों और पेड़ों पर दिखाई दिए. खेतों में बैठे टिड्डी दल को किसान भगाने का प्रयास कर रहे हैं. भगाने पर यह टिड्डियां एक इलाके से उड़कर दूसरे इलाके में पहुंच जाती है. टिड्डियों की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है.
कृषि विभाग, वन विभाग के साथ-साथ विधुत विभाग के कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया. मौके पर ध्वनि प्रसारित यंत्रों को भेजा जा रहा है, ताकि ध्वनि करने से टिड्डियों को भगाया जा सके.
एसडीएम ने बताया कि
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को टिड्डियों का दल जिले के कबरई विकासखंड के कुछ गांवों में देखा गया है. इसे लेकर कृषि विभाग, वन विभाग और बिजली विभाग की टीमों को लगा दिया गया है. साथ ही साथ रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ध्वनि प्रसारित यंत्रों को लगा दिया गया है, ताकि उन्हें भगाया जा सके. अगर रात में टिड्डी दल जिले में रुकता है, तो फायर बिग्रेड की गाड़ियों से उन पर दवा का छिड़काव करने का इंतजाम भी कर दिया गया है.