ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना - भगवान बुद्ध की प्रतिमा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को महोबा जिले के भ्रमण पर आए थे. उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:51 PM IST

महोबा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को महोबा जिले के भ्रमण पर आए थे. उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने बौद्ध मठ पहुंचकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पूजन किया. इसके बाद वे सुप्रसिद्ध देशावरी पान की खेती देखने के बाद जिले के आलाअधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठककर विकास की योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

पत्रकार वार्ता में उन्होंने विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राहुल, अखिलेश और मायावती और नीतीश प्रधानमंत्री पद के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपना देख रहे हैं. डिप्टी सीएम ने प्रदेश की 80 सीटें जितने का दावा किया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में सीएम योगी ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा-मोदी है तो मुमकिन है
महोबा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बौद्ध मठ पहुंचकर भगवान बुद्ध का पूजन अर्चन किया. उन्होंने ने बौद्ध मठ में लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.

वहीं, अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे इमानदारी की बातें न करें, जहां बोरियां भर कर नोट निकल रहे हैं. डिप्टी सीएम ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि महोबा जनपद विकास के पथ पर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि महोबा में अच्छा काम हुआ है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है.

इसे भी पढे़ंः जानिए प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

महोबा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को महोबा जिले के भ्रमण पर आए थे. उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने बौद्ध मठ पहुंचकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पूजन किया. इसके बाद वे सुप्रसिद्ध देशावरी पान की खेती देखने के बाद जिले के आलाअधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठककर विकास की योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

पत्रकार वार्ता में उन्होंने विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि राहुल, अखिलेश और मायावती और नीतीश प्रधानमंत्री पद के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपना देख रहे हैं. डिप्टी सीएम ने प्रदेश की 80 सीटें जितने का दावा किया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ेंः वाराणसी में सीएम योगी ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा-मोदी है तो मुमकिन है
महोबा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बौद्ध मठ पहुंचकर भगवान बुद्ध का पूजन अर्चन किया. उन्होंने ने बौद्ध मठ में लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.

वहीं, अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे इमानदारी की बातें न करें, जहां बोरियां भर कर नोट निकल रहे हैं. डिप्टी सीएम ने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि महोबा जनपद विकास के पथ पर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि महोबा में अच्छा काम हुआ है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है.

इसे भी पढे़ंः जानिए प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.