ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव - महोबा में युवक की हत्या

महोबा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजन युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच करती पुलिस.
जांच करती पुलिस.
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:37 PM IST

महोबा: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजन युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी देता भाई और पुलिस अधिकारी.
यह है मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हिन्द टायर गली का है. मूलरूप से खरेला कस्बे के रहने वाले जगपाल सिंह का पुत्र धरमपाल (42) जिला मुख्यालय स्थित हिन्द टायर गली में किराए के मकान में परिवार के साथ रहकर मुख्यालय में ठेकेदारी का काम करता था. परिजनों की मानें तो बीते रोज मुख्यालय के ही एक अधिवक्ता ने युवक की बाइक छीनने और जबरन अपनी कार से खरेला कस्बे ले जाकर अपमानित किया. इससे क्षुब्ध होकर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

भाई ने बताई यह वजह

भाई गुड्डू सिंह सेंगर ने बताया कि भाई काम करता था. जेसीबी मशीन थी, लेकिन नुकसान होने पर बेच दी थी. कोई वकील साहब उसको ले गए. भाई ने बताया कि पैसों का कोई मामला था, इसलिए वकील साहब ने इनकी बाइक छीन ली थी और कार से इनको लेकर खरेला क्षेत्र में घूमते रहे. साथ ही मारपीट भी की. इसकी शिकायत हमारे भाई ने सुभाष चौकी में की थी. इसके बाद घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. यह कैसे हो गया, इसका पता नहीं है.

पढ़ें: जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई

अस्पताल से मिली थी जानकारी

एसआई कोतवाली तनवीर अहमद ने बताया कि जिला अस्पताल से कोतवाली सूचना भेजी गई थी कि एक युवक को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत फांसी लगने से हो गई है. इसकी सूचना पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

महोबा: जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजन युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी देता भाई और पुलिस अधिकारी.
यह है मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हिन्द टायर गली का है. मूलरूप से खरेला कस्बे के रहने वाले जगपाल सिंह का पुत्र धरमपाल (42) जिला मुख्यालय स्थित हिन्द टायर गली में किराए के मकान में परिवार के साथ रहकर मुख्यालय में ठेकेदारी का काम करता था. परिजनों की मानें तो बीते रोज मुख्यालय के ही एक अधिवक्ता ने युवक की बाइक छीनने और जबरन अपनी कार से खरेला कस्बे ले जाकर अपमानित किया. इससे क्षुब्ध होकर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

भाई ने बताई यह वजह

भाई गुड्डू सिंह सेंगर ने बताया कि भाई काम करता था. जेसीबी मशीन थी, लेकिन नुकसान होने पर बेच दी थी. कोई वकील साहब उसको ले गए. भाई ने बताया कि पैसों का कोई मामला था, इसलिए वकील साहब ने इनकी बाइक छीन ली थी और कार से इनको लेकर खरेला क्षेत्र में घूमते रहे. साथ ही मारपीट भी की. इसकी शिकायत हमारे भाई ने सुभाष चौकी में की थी. इसके बाद घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. यह कैसे हो गया, इसका पता नहीं है.

पढ़ें: जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई

अस्पताल से मिली थी जानकारी

एसआई कोतवाली तनवीर अहमद ने बताया कि जिला अस्पताल से कोतवाली सूचना भेजी गई थी कि एक युवक को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत फांसी लगने से हो गई है. इसकी सूचना पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.