ETV Bharat / state

महोबा: संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला किसान का शव

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला. शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में मातम छा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला किसान का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला किसान का शव
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:24 PM IST

महोबा: जिले में खेत की रखवाली करने जा रहे किसान का हाइवे किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. किसान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पचपहरा गांव के पास का है, जहां गांव के रहने वाले किसान नंदू पुत्र सीताराम पाल घर से खेतों की रखवाली करने के लिए खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन कुछ देर बाद ही नन्दू का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव हाइवे किनारे पड़ा होने की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के पुत्र ने बताया कि हमारे पिता खेत में जाने की बात कहकर घर से निकले थे. थोड़ी देर बाद गांव के एक पंडित जी घर आये और उन्होंने बताया कि पिता जी का एक्सीडेंट हो गया है, जब हम मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे उनका शव पड़ा हुआ था.

जिला अस्पताल के डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति अस्पताल पुलिस द्वारा लाया गया है, जिसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये मार्चरी में रखा दिया गया है.

महोबा: जिले में खेत की रखवाली करने जा रहे किसान का हाइवे किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. किसान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पचपहरा गांव के पास का है, जहां गांव के रहने वाले किसान नंदू पुत्र सीताराम पाल घर से खेतों की रखवाली करने के लिए खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन कुछ देर बाद ही नन्दू का सन्दिग्ध परिस्थितियों में शव हाइवे किनारे पड़ा होने की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक के पुत्र ने बताया कि हमारे पिता खेत में जाने की बात कहकर घर से निकले थे. थोड़ी देर बाद गांव के एक पंडित जी घर आये और उन्होंने बताया कि पिता जी का एक्सीडेंट हो गया है, जब हम मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे उनका शव पड़ा हुआ था.

जिला अस्पताल के डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति अस्पताल पुलिस द्वारा लाया गया है, जिसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये मार्चरी में रखा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.