ETV Bharat / state

महोबा: किसानों के साथ ठगी, नकली खाद से फसलें हुईं बर्बाद

यूपी के महोबा में किसानों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. किसानों को एक व्यक्ति ने असली की जगह नकली खाद दे दिया, जिसे खेत में डालने पर किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. फिलहाल, किसानों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 4:39 PM IST

crops of farmers were destroyed,  crops of farmers were destroyed in mahoba, duplicate fertilizer in mahoba, duplicate fertilizer, नकली खाद,  नकली खाद से फसलें हुई बर्बाद, महोबा में नकली खाद से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, महोबा में नकली खाद,  किसानों के साथ ठगी, महोबा में किसानों के साथ ठगी
महोबा में किसानों के साथ ठगी.

महोबा: एक व्यक्ति ने किसानों के साथ ठगी कर उन्हें नकली खाद बेच दी. किसानों ने इस खाद को खेत में डाला और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं. अब किसानों ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बुधवारा गांव का है. किसानों का आरोप है कि हम लोगों ने कल्लू राजपूत के यहां से डीएपी खाद खरीदा था, जिसे खेत में डालने पर पूरी फसल बर्बाद हो गई. इस खाद को लगभग 20-22 किसानों ने अपने-अपने खेत में डाला था.

किसानों ने जिलाधिकारी से की शिकायत.

सभी लोगों की फसल नकली खाद डालने की वजह से खराब हो गई, जिसकी शिकायत करने गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. किसान अजय कुमार ने बताया कि हम लोगों ने बुधवारा गांव में ही कल्लू राजपूत के यहां से यूरिया खाद खरीदी थी.

अजय कुमार ने बताया कि इसे हम लोगों ने खेत में डाला तो धीरे-धीरे पूरी फसल खराब हो गई. यह डीएपी की बोरी हम लोगों ने 1250 रुपये में खरीदी थी. हम लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

बुधवारा गांव के किसान आए थे, जिनका कहना है कि कोई पाठक ने गांव के ही कल्लू राजपूत के यहां खाद बेचने को रखा था, जिसे खेत में डालने पर फसल खराब हो गई है. जिला कृषि अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
-अवधेश तिवारी, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें: महोबा: ओवर लोडिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 37 ओवरलोड ट्रक सीज

महोबा: एक व्यक्ति ने किसानों के साथ ठगी कर उन्हें नकली खाद बेच दी. किसानों ने इस खाद को खेत में डाला और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं. अब किसानों ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बुधवारा गांव का है. किसानों का आरोप है कि हम लोगों ने कल्लू राजपूत के यहां से डीएपी खाद खरीदा था, जिसे खेत में डालने पर पूरी फसल बर्बाद हो गई. इस खाद को लगभग 20-22 किसानों ने अपने-अपने खेत में डाला था.

किसानों ने जिलाधिकारी से की शिकायत.

सभी लोगों की फसल नकली खाद डालने की वजह से खराब हो गई, जिसकी शिकायत करने गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. किसान अजय कुमार ने बताया कि हम लोगों ने बुधवारा गांव में ही कल्लू राजपूत के यहां से यूरिया खाद खरीदी थी.

अजय कुमार ने बताया कि इसे हम लोगों ने खेत में डाला तो धीरे-धीरे पूरी फसल खराब हो गई. यह डीएपी की बोरी हम लोगों ने 1250 रुपये में खरीदी थी. हम लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

बुधवारा गांव के किसान आए थे, जिनका कहना है कि कोई पाठक ने गांव के ही कल्लू राजपूत के यहां खाद बेचने को रखा था, जिसे खेत में डालने पर फसल खराब हो गई है. जिला कृषि अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
-अवधेश तिवारी, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें: महोबा: ओवर लोडिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 37 ओवरलोड ट्रक सीज

Intro:एंकर- कहते है कि बुन्देलखंड का किसान बहुत ही भोला-भाला है उसे हर कोई ठग लेता है । ऐसा ही कुछ नजारा महोबा जिले में देखने को मिला जहाँ एक व्यक्ति द्वारा किसानों के साथ ठगी कर नकली खाद बेच दी गई और किसानो द्वारा खेत मे डालने पर उनकी फसले बर्वाद हो गई । अब किसानों ने जिलाधिकारी के पास पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है ।

Body:वी/ओ- मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बुधवारा गांव का है जहाँ के किसानों का आरोप है कि हम लोगो ने कल्लू राजपूत के यहां से डीएपी खाद खरीदा था जिसे खेत मे डालने पर पूरी फसल बर्बाद हो गई इस खाद को लगभग बीस बाइस किसानों ने अपने-अपने खेत मे डाला था और सभी लोगो की फसल नकली खाद डालने की बजह से खराब हो गई । जिसकी शिकायत करने गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से कर न्याय की गुहार लगाई है ।

बाईट- अजय कुमार (किसान)- किसान कहते है कि हम लोगो ने बुधवारा गांव में ही कल्लू राजपूत के यहां से यूरिया खाद खरीदी थी और इसे हम लोगो ने खेत मे डाला तो धीरे-धीरे पूरी फसल खराव हो गई यह डीएपी की बोरी हम लोगो ने 1250 रुपये में खरीदी थी । हम लोगो ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया है ।

Conclusion:बाईट- अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)-जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवारा गांव के किसान लोग आए थे जिनका कहना है कि कोई पाठक ने गांव के ही कल्लू राजपूत के यहां बेचने को रखा था। जिसे खेत मे डालने पर फसल खराव हो गई है जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए है ।
बाईट- अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.