महोबा: एक व्यक्ति ने किसानों के साथ ठगी कर उन्हें नकली खाद बेच दी. किसानों ने इस खाद को खेत में डाला और उनकी फसलें बर्बाद हो गईं. अब किसानों ने जिलाधिकारी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के बुधवारा गांव का है. किसानों का आरोप है कि हम लोगों ने कल्लू राजपूत के यहां से डीएपी खाद खरीदा था, जिसे खेत में डालने पर पूरी फसल बर्बाद हो गई. इस खाद को लगभग 20-22 किसानों ने अपने-अपने खेत में डाला था.
सभी लोगों की फसल नकली खाद डालने की वजह से खराब हो गई, जिसकी शिकायत करने गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. किसान अजय कुमार ने बताया कि हम लोगों ने बुधवारा गांव में ही कल्लू राजपूत के यहां से यूरिया खाद खरीदी थी.
अजय कुमार ने बताया कि इसे हम लोगों ने खेत में डाला तो धीरे-धीरे पूरी फसल खराब हो गई. यह डीएपी की बोरी हम लोगों ने 1250 रुपये में खरीदी थी. हम लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
बुधवारा गांव के किसान आए थे, जिनका कहना है कि कोई पाठक ने गांव के ही कल्लू राजपूत के यहां खाद बेचने को रखा था, जिसे खेत में डालने पर फसल खराब हो गई है. जिला कृषि अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
-अवधेश तिवारी, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें: महोबा: ओवर लोडिंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 37 ओवरलोड ट्रक सीज