ETV Bharat / state

क्रेशर व्यापारी का आरोप, पंचायत विभाग के रिटायर्ड अधिकारी ने 1 करोड़ की मांगी रंगदारी - व्यापारी के साथ पार्टनरशिप

महोबा में क्रेशर व्यापारी (crusher businessman in mahoba) से पूर्व अपर मुख्य अधिकारी ने 1 करोड़ (extortion of Rs 1 crore) रुपये की मांग की है. व्यापारी ने इसको लेकर थाने में तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 10:27 PM IST

महोबा: जिले के क्रेशर व्यापारी से जिला पंचायत विभाग के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी का रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस पूरे मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

शहर मुख्यालय के मोहल्ला पस्तोर गली गांधीनगर निवासी व्यापारी सुलभ सक्सेना जिला पंचायत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है. व्यापारी ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि जिला पंचायत विभाग के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह ने बगैर पैसों से व्यापारी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए कहा था. वह इसको लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. व्यापार में पार्टनर ना बनाए जाने पर रिटायर्ड अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़े-Property Dealer Murder Case : चश्मदीद से आरोपियों ने मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, परिवार दहशत में

पीड़ित व्यापारी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 6 दिसंबर को रणमत सिंह एक व्यक्ति के साथ रात में उसके घर आए और एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की. रुपये देने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. बंदूक दिखाते हुए धमकाया गया और तीन लाख रुपये जबरन हड़प लिये.

व्यापारी का आरोप है कि रिटायर्ड अधिकारी व्यापार में जबरन पार्टनर बनने का दबाव बना रहा था. जिसका ऑडियो सहित वीडियो फुटेज भी है. वीडियो में रिटायर्ड अधिकारी एक असलहाधारी के साथ व्यापारी के घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले भी साल 2020 में महोबा जिले में रंगदारी का मामला सामने आया था. जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार जेल में है. अब फिर ऐसा करनामा सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े-तीन सिपाहियों सहित 10 के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला...

महोबा: जिले के क्रेशर व्यापारी से जिला पंचायत विभाग के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी का रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इस पूरे मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

शहर मुख्यालय के मोहल्ला पस्तोर गली गांधीनगर निवासी व्यापारी सुलभ सक्सेना जिला पंचायत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है. व्यापारी ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि जिला पंचायत विभाग के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी रणमत सिंह ने बगैर पैसों से व्यापारी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए कहा था. वह इसको लेकर लगातार दबाव बना रहे थे. व्यापार में पार्टनर ना बनाए जाने पर रिटायर्ड अधिकारी ने जान से मारने की धमकी दी थी.

इसे भी पढ़े-Property Dealer Murder Case : चश्मदीद से आरोपियों ने मांगी एक करोड़ रुपये की रंगदारी, परिवार दहशत में

पीड़ित व्यापारी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 6 दिसंबर को रणमत सिंह एक व्यक्ति के साथ रात में उसके घर आए और एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की. रुपये देने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. बंदूक दिखाते हुए धमकाया गया और तीन लाख रुपये जबरन हड़प लिये.

व्यापारी का आरोप है कि रिटायर्ड अधिकारी व्यापार में जबरन पार्टनर बनने का दबाव बना रहा था. जिसका ऑडियो सहित वीडियो फुटेज भी है. वीडियो में रिटायर्ड अधिकारी एक असलहाधारी के साथ व्यापारी के घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले भी साल 2020 में महोबा जिले में रंगदारी का मामला सामने आया था. जिस पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार जेल में है. अब फिर ऐसा करनामा सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े-तीन सिपाहियों सहित 10 के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.