महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा में पुलिस अभिरक्षा में पुलिस से राइफल छीनकर भाग रहे दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद दोनों आरोपी घायल हो गए. जबकि एक दरोगा और 2 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. सूचना पर एसपी अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंच गई.
-
थाना पनवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत 01 उ0नि0 के साथ की गयी अभद्रता व मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा मेडीकल परीक्षण हेतु ले जाते समय हुयी पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में #SP_MBA @IPSAparnaGupta द्वारा दी गयी बाइट ।👇@Uppolice @ADGZonPrayagraj @rangechitrakoot pic.twitter.com/3uY9Qlf9mL
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना पनवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत 01 उ0नि0 के साथ की गयी अभद्रता व मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा मेडीकल परीक्षण हेतु ले जाते समय हुयी पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में #SP_MBA @IPSAparnaGupta द्वारा दी गयी बाइट ।👇@Uppolice @ADGZonPrayagraj @rangechitrakoot pic.twitter.com/3uY9Qlf9mL
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) October 31, 2023थाना पनवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत 01 उ0नि0 के साथ की गयी अभद्रता व मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा मेडीकल परीक्षण हेतु ले जाते समय हुयी पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में #SP_MBA @IPSAparnaGupta द्वारा दी गयी बाइट ।👇@Uppolice @ADGZonPrayagraj @rangechitrakoot pic.twitter.com/3uY9Qlf9mL
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) October 31, 2023
पूरा मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आफतपुरा इलाके का है. यहां सड़क हादसे में बीते दिन रोडवेज बस से कुचलकर एक 13 वर्षीय किशोरी प्रिंस की मौत हो गई थी. किशोर की मौत के बाद नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंचे दरोगा की जमकर पिटाई की थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार की शाम पुलिस सभी अभियुक्तों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी लेकर जा रही थी.
पुलिस के अनुसार पांच अभियुक्तों में से परशुराम और मोनू ने नेहरू कॉलेज के पीछे अचानक टॉयलेट जाने का बहाना किया. देखते ही देखते दोनों अभियुक्तों ने एक सिपाही की राइफल छीन कर भागने लगे. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते. अभियुक्त ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई. दोनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा पुलिस से राइफल छीना झपटी में दरोगा सुरेंद्र, सिपाही अंकित सिंह और मिथुन मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इस पूरे मामले में एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पनवाड़ी में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई थी. परिजनों ने जाम लगा दिया था. मौके पर पहुंचे दरोगा से वहां मौजूद भीड़ में से 5 लोगों ने मारपीट की थी. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान भागने के प्रयास में दो अभियुक्तों ने पुलिस से राइफल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Mahoba Roadways Accident: किशोर की मौत के बाद सड़क पर जाम, लोगों ने दारोगा को पीटा
यह भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder Case: व्यापारियों आरोपियों को फांसी देने की मांग की, विरोध में निकाला कैंडल मार्च