ETV Bharat / state

लोडर की टक्कर से घायल सिपाही की मौत - mahoba today news

शहर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से घायल सिपाही की मौत हो गई. पुलिस ने लोडर को चालक सहित हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:24 PM IST

महोबा: जिले में तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन के बाहर पुलिया में बैठे कांस्टेबल को टक्कर मार दी. आनन-फानन में घायल कांस्टेबल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने लोडर को ड्राइवर सहित हिरासत में ले लिया.

होबकंठ थाने में तैनात 2019 बैच के कांस्टेबल मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले सुनील कुमार महोबकंठ थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के साथ क्राइम मीटिंग में महोबा पुलिस लाइन आये हुए थे. पुलिस लाइन सभागार में चल रही मीटिंग के दौरान कांस्टेबल सुनील कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन की बाउंड्रीवाल के बाहर बनी पुलिया पर बैठा था, तभी तेज गति से आ रहे लोडर अनियंत्रित होकर सुनील कुमार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल सुनील को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घायल सिपाही की मौत

इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय ही सिपाही की मौत हो गई. सिपाही के असामायिक निधन की खबर से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर महोबा पहुंचे कांस्टेबल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को लोडर सहित हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग चल रही थी, सिपाही सुनील कुमार जो 2019 बैच का है, क्राइम मीटिंग में भाग लेने के लिए आया हुआ था. वह पुलिस लाइन के बाहर बैठा था. लोडर ड्राइवर की गलत ड्राइविंग की वजह से उसको चोट आ गई थी. उसको हायर मेडिकल के लिए कानपुर रिफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई. आरोपी लोडर ड्राइवर को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक कांस्टेबल के परिजनों को शासन स्तर जो भी आर्थिक मदद होगी वो की जाएगी.

-कालू सिंह, सीओ सदर

महोबा: जिले में तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पुलिस लाइन के बाहर पुलिया में बैठे कांस्टेबल को टक्कर मार दी. आनन-फानन में घायल कांस्टेबल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने लोडर को ड्राइवर सहित हिरासत में ले लिया.

होबकंठ थाने में तैनात 2019 बैच के कांस्टेबल मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले सुनील कुमार महोबकंठ थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के साथ क्राइम मीटिंग में महोबा पुलिस लाइन आये हुए थे. पुलिस लाइन सभागार में चल रही मीटिंग के दौरान कांस्टेबल सुनील कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लाइन की बाउंड्रीवाल के बाहर बनी पुलिया पर बैठा था, तभी तेज गति से आ रहे लोडर अनियंत्रित होकर सुनील कुमार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल सुनील को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घायल सिपाही की मौत

इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय ही सिपाही की मौत हो गई. सिपाही के असामायिक निधन की खबर से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर महोबा पहुंचे कांस्टेबल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जिला पुलिस के आलाधिकारियों ने परिजनों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को लोडर सहित हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग चल रही थी, सिपाही सुनील कुमार जो 2019 बैच का है, क्राइम मीटिंग में भाग लेने के लिए आया हुआ था. वह पुलिस लाइन के बाहर बैठा था. लोडर ड्राइवर की गलत ड्राइविंग की वजह से उसको चोट आ गई थी. उसको हायर मेडिकल के लिए कानपुर रिफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई. आरोपी लोडर ड्राइवर को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक कांस्टेबल के परिजनों को शासन स्तर जो भी आर्थिक मदद होगी वो की जाएगी.

-कालू सिंह, सीओ सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.