महोबा: कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने आ रहे कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली. इसकी वजह निर्धारित समय में देरी होना बताया गया. कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी सागर सिंह (Chaudhary Sagar Singh) और अन्य नेताओं का आरोप है कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और जानबूझकर इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर को लैंड नहीं होने दिया गया.
अखिल भारतीय अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी महोबा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी सागर सिंह के लिए जनसभा करने आ रहे थे. मशहूर शायर को देखने और सुनने के लिए महोबा के कीरत सागर में लोग इकट्ठा हुए. लेकिन निर्धारित समय से देरी के चलते इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी.
इसकी सूचना कांग्रेसियों को लगी कि इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई तो गहमागहमी हो गई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जानबूझकर प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। यह भी आरोप लगाया गया की बीजेपी प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस के प्रत्याशी सागर सिंह ने कहा की बीजेपी को हार का डर सता रहा है. इसलिए बीजेपी प्रशासन को आगे कर दबाने का काम कर रही है। कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सागर सिंह ने कहा कि इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की परमिशन न देना सोची समझी साजिश है। जबकि तमाम ऐसे नेता है जो देरी से आते हैं फिर भी उनके हेलिकॉप्टर को लैंड कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि महोबा में कई स्थानों पर हेलीपैड बने हैं. इसके बाद भी इमरान प्रतापगढ़ी के हेलीपैड को जानबूझकर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा धमकी दी गई कि यदि मनाही के बावजूद भी हेलीकॉप्टर लैंडिंग कराई गई तो सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप