महोबाः जिले में पुलिस ने अधिवक्ताओं के वाहन रोककर चेकिंग की. इससे नाराज अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर हंगामा किया. कई अधिवक्ता चालान काटे जाने से नाराज थे. अधिवक्ताओं ने एसडीएम से भी इसकी शिकायत की.
मामला जनपद के कुलपहाड़ कस्बे का है. यहां पर तहसील के बाहर अधिवक्ताओं ने सड़क को जाम कर हंगामा किया. अधिवक्ता पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग का विरोध कर रेह रहे थे.
वकील शरद रावत का पुलिस द्वारा ई चालान काटे जाने का भी विरोध किया गया. पुलिस पर बेवजह उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. अधिवक्ताओं ने कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं आक्रोशित वकीलों ने हंगामा करते हुए तहसील दिवस में बैठे उप जिलाधिकारी को संबंधित मामले से प्रार्थना पत्र दिया है.
इसके बाद अधिवक्ताओं ने तहसील के बाहर सड़क जाम की. इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ता संघ के साकिर खान ने आरोप लगाया कि पुलिस बेवजह अधिवक्ताओं को परेशान कर रही है. चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है. हेलमेट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. अगर चेकिंग ही करनी है तो कस्बे के बाहर करें ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.