महोबाः उत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, महोबा जिले में शुक्रवार को एक कार और ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई़ जबकि एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए. घटना महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग की है.
कानपुर मार्ग पर बेकाबू ट्रक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के दौरान कार सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला सहित 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. महोबा में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुगौरा चौकी के पास की घटना है. झांसी निवासी रमाकांत वर्मा, महेश, मीना, सहित एक अन्य व्यक्ति चित्रकूट से झांसी जा रहे थे. सड़क हादसे में रमाकांत वर्मा की मौत हो गई, जबकि महेश और मीना की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
शहर कोतवाल विपिन त्रिवेदी ने बताया कि गुगौरा चौकी के पास ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.