ETV Bharat / state

डॉक्टर के गाली-गलौज का ऑडियो वायरल, सीएमओ ने लिया संज्ञान - cmo take action against doctor

यूपी के महोबा जिले में बौखलाए डॉक्टर ने मीडियाकर्मी को शराब के नशे में फोन कर जमकर गाली दी थी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सीएमओ ने मामला संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर को नोटिस भेज कार्रवाई शुरू कर दी है.

etv bharat
डॉक्टर के गाली-गलौज का ऑडियो वायरल
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:57 PM IST

महोबा: जिले में तैनाती स्थल से नदारद चल रहे डॉक्टर की खबर कवरेज करने से बौखलाए डॉक्टर ने मीडियाकर्मी को शराब के नशे में फोन कर जमकर गाली दी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सीएमओ ने संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर को नोटिस जारी कर ऑडियो की जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मारपीट और गाली-गलौज के आरोपी चार सिपाही सस्पेंड, जानिए पूरा मामल


मीडियाकर्मी से डॉक्टर ने की गाली-गलौज

मामला महोबा जिले के विकासखंड जैतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमा का है. यहां पर तैनात प्रभारी डॉक्टर वंशगोपाल गुप्ता बीते कई महीनों से स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित चल रहे है. क्षेत्रीय मीडिया कर्मी को इसकी जानकारी होने पर मीडिया कर्मी स्वास्थ्य केन्द्र खमा पहुंचे. वहां डॉ वंशगोपाल गुप्ता के नदारद रहने की खबर बनाने के दौरान मरीजों से डॉक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. मरीजों का कहना था कि डाॅ महीनों से अस्पताल नहीं आए हैं.

इस विषय में जब मीडियाकर्मी ने डॉ वंशगोपाल गुप्ता से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया. उसके बाद डॉक्टर ने रात में शराब के नशे में मीडियाकर्मी को फोन पर की गाली दी. डॉ. ने कहा कि मैं बांदा में प्राईवेट क्लीनिक चलाता हूं, तुम्हें जो कुछ छापना हो छाप दो मेरा कुछ नहीं हो सकता है. डॉक्टर की अभद्रतापूर्ण ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएमओ ने मामला संज्ञान में लेकर डॉक्टर को नोटिस भेज कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऑडियो को संज्ञान में लिया गया है. इनके काम करने का तरीका सही नहीं है. जानकारी प्राप्त हुई है कि यह तैनाती स्थल से नदारत रहते हैं. डॉक्टर को चेतावनी देने के साथ ही नोटिस भेजा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि ऑफिस में आकर अपना बयान दर्ज कराएं.
-एम. के. सिन्हा, सीएमओ

महोबा: जिले में तैनाती स्थल से नदारद चल रहे डॉक्टर की खबर कवरेज करने से बौखलाए डॉक्टर ने मीडियाकर्मी को शराब के नशे में फोन कर जमकर गाली दी. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सीएमओ ने संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर को नोटिस जारी कर ऑडियो की जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मारपीट और गाली-गलौज के आरोपी चार सिपाही सस्पेंड, जानिए पूरा मामल


मीडियाकर्मी से डॉक्टर ने की गाली-गलौज

मामला महोबा जिले के विकासखंड जैतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खमा का है. यहां पर तैनात प्रभारी डॉक्टर वंशगोपाल गुप्ता बीते कई महीनों से स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित चल रहे है. क्षेत्रीय मीडिया कर्मी को इसकी जानकारी होने पर मीडिया कर्मी स्वास्थ्य केन्द्र खमा पहुंचे. वहां डॉ वंशगोपाल गुप्ता के नदारद रहने की खबर बनाने के दौरान मरीजों से डॉक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. मरीजों का कहना था कि डाॅ महीनों से अस्पताल नहीं आए हैं.

इस विषय में जब मीडियाकर्मी ने डॉ वंशगोपाल गुप्ता से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया. उसके बाद डॉक्टर ने रात में शराब के नशे में मीडियाकर्मी को फोन पर की गाली दी. डॉ. ने कहा कि मैं बांदा में प्राईवेट क्लीनिक चलाता हूं, तुम्हें जो कुछ छापना हो छाप दो मेरा कुछ नहीं हो सकता है. डॉक्टर की अभद्रतापूर्ण ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीएमओ ने मामला संज्ञान में लेकर डॉक्टर को नोटिस भेज कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऑडियो को संज्ञान में लिया गया है. इनके काम करने का तरीका सही नहीं है. जानकारी प्राप्त हुई है कि यह तैनाती स्थल से नदारत रहते हैं. डॉक्टर को चेतावनी देने के साथ ही नोटिस भेजा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि ऑफिस में आकर अपना बयान दर्ज कराएं.
-एम. के. सिन्हा, सीएमओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.