महोबाः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी बृहस्पतिवार को अपने गृह जनपद पहुंचकर सबसे पहले लहचूरा बांध से संचालित बहुप्रतीक्षित अर्जुन सहायक परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां सबसे पहले मुख्य सचिव ने धसान मुख्य नहर को देखा, जिससे हमीरपुर व महोबा जनपद के कई इलाकों की सिंचाई होती है. इसके बाद कंट्रोल केबिन का निरीक्षण कर अधीक्षण अभियंता सिंचाई से अर्जुन सहायक परियोजना की विस्तृत जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सम्पूर्ण नहर प्रणाली के बारे विस्तृत जानकारी ली. जिले में दी जाने वाली सिंचाई के पानी की सप्लाई के बारे में जानकारी लेकर चीफ सेक्रेटरी ने कंट्रोल केबिन की छत से लहचूरा डैम का विहंगम दृश्य देख सराहना करते हुए पर्यटन के लिहाज से जगह को विकसित करने के निर्देश दिए.
डीएम सत्येंद्र कुमार ने मुख्य सचिव को बताया कि इस जगह को पर्यटन हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य सचिव ने लहचूरा पर्यटन स्थल को विकसित कर इसे झांसी- ओरछा पर्यटन सर्किट से जोड़ने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे की निर्माणाधीन काशीपुरा पेयजल परियोजना का भी निरीक्षण किया. साथ ही कार्यदायी संस्था को यह निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जाए और कार्य समय पर पूर्ण हो.
निरीक्षण के बाद महोबा जिला मुख्यालय पहुंचे मुख्य सचिव ने सबसे पहले 52 शक्ति पीठों में शामिल महोबा के वीर आल्हा ऊदल की आराध्य देवी मां चन्द्रिका देवी मंदिर पहुंच कर मत्था टेका. इस दौरान मंडलायुक्त बांदा दिनेश कुमार,आईजी बांदा के सत्यनारायण, डीएम सत्येन्द्र कुमार, एसपी सुधा सिंह, एडीएम आरएस वर्मा, एएसपी आर के गौतम एसडीएम सदर, मो. अवेश सीओ सदर रामप्रवेश राय सहित पुलिस और प्रशासनिक अमले के अधिकारी मौजूद रहे.