ETV Bharat / state

महोबा: गोशाला में गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के महोबा में गोशालाओं में उचित व्यवस्था न होने के कारण 18 गोवंशों की मौत हो गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने अपना बचाव करते हुए बताया कि तीन गोवंशों की मौत बीमारी से हुई है.

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 3:19 PM IST

etv  bharat
गोशालाओं में भूखे गोवंशों की मौत.

महोबा: सरकार गोवंशों को लेकर गंभीर है, लेकिन जिले में गोशालाओं में सही व्यवस्था न होने के कारण गोवंश दम तोड़ रहे हैं. जिले के गोशालाओं में गोवंशों की मौत भूख और प्यास की वजह से हो रही है. 18 गोवंशों की मौत ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

गोशालाओं में भूखे गोवंशों की मौत.

गोवंशों की लगातार हो रही मौत

  • मामला कबरई बिकास खंड के वरी भटेवर गांव का है.
  • गांव के गोशाला में लगभग 18 गोवंशों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
  • ग्रामीणों ने गुस्से में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला में बन्द गोवंशों के खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है.
  • व्यवस्था न होने के कारण गोवंशों की मौत हो गई है.
  • साथ गोवंशों के लिए छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे गोवंश खुले में रह रहे हैं.
  • ग्रामीण कहते हैं कि गाय को हम लोग माता मानते हैं और यहां पर 24 घंटे के अंदर भूख-प्यास से 20-25 गोवंश मर चुके हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला में बंद गोवंशों के लिए न तो खाने-पीने की कोई व्यवस्था है न ही उनके खड़े होने की व्यवस्था है.
  • इस बारे में जिला प्रशासन से कई बार कहा गया है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
  • गोवंशों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अपना बचाव करते हुए बोले कि तीन गोवंशों की मौत बीमारी से हुई है.
  • साथ उन्होंने कहा कि कुछ गोवंश बीमार भी हैं, जिनके लिए डॉक्टर को बुलाया गया है.
  • गोशाला में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फिर बोले इकबाल अंसारी, 'मस्जिद के साथ बने स्कूल, पढ़ेंगे हिंदू-मुसलमानों के बच्चे'

महोबा: सरकार गोवंशों को लेकर गंभीर है, लेकिन जिले में गोशालाओं में सही व्यवस्था न होने के कारण गोवंश दम तोड़ रहे हैं. जिले के गोशालाओं में गोवंशों की मौत भूख और प्यास की वजह से हो रही है. 18 गोवंशों की मौत ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

गोशालाओं में भूखे गोवंशों की मौत.

गोवंशों की लगातार हो रही मौत

  • मामला कबरई बिकास खंड के वरी भटेवर गांव का है.
  • गांव के गोशाला में लगभग 18 गोवंशों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
  • ग्रामीणों ने गुस्से में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला में बन्द गोवंशों के खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है.
  • व्यवस्था न होने के कारण गोवंशों की मौत हो गई है.
  • साथ गोवंशों के लिए छाया की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे गोवंश खुले में रह रहे हैं.
  • ग्रामीण कहते हैं कि गाय को हम लोग माता मानते हैं और यहां पर 24 घंटे के अंदर भूख-प्यास से 20-25 गोवंश मर चुके हैं.
  • ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला में बंद गोवंशों के लिए न तो खाने-पीने की कोई व्यवस्था है न ही उनके खड़े होने की व्यवस्था है.
  • इस बारे में जिला प्रशासन से कई बार कहा गया है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
  • गोवंशों की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अपना बचाव करते हुए बोले कि तीन गोवंशों की मौत बीमारी से हुई है.
  • साथ उन्होंने कहा कि कुछ गोवंश बीमार भी हैं, जिनके लिए डॉक्टर को बुलाया गया है.
  • गोशाला में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फिर बोले इकबाल अंसारी, 'मस्जिद के साथ बने स्कूल, पढ़ेंगे हिंदू-मुसलमानों के बच्चे'

Intro:एंकर- भले ही योगी सरकार गौवंशो को लेकर गंभीर हो लेकिन महोबा जिले में गौशालाओ में गौवंश भूख और प्यास से दम तोड़ रहे है । आज फिर ढेड़ दर्जन गौवंशो की मौत ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है ।

Body:वी/ओ- मामला कबरई बिकास खंड के वरी भटेवर गाँव का है जहां आज गौशाला में लगभग डेढ़ दर्जन गौवंशो की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में बन्द गौवंशो के खाने-पीने की कोई व्यबस्था नही है जिसके कारण आज गौवंशो की मौत हो गई इतना ही नही खुले में गौवंश रह रहे है इनके छाया की भी जिला प्रशासन द्वारा कोई व्यबस्था नही की गई ।

बाईट- जगदीश सिंह (ग्रामीण)- ग्रामीण कहते है कि गाय को हम लोग माता मानते है और यहाँ पर 24 घंटे के अंदर भूख-प्यास से 20-25 गाय मर चुकी है ।

बाईट-नरेंद्र सिंह (ग्रामीण)- ग्रामीण कहते है कि गौशाला में बंद गौवंशो के न तो खाने-पीने की कोई व्यबस्था है न ही उनके खड़े होने की व्यबस्था है छाया तो बहुत दूर की बात है इसके लिए जिला प्रशासन से भी कई बार कह चुके है लेकिन कोई सुनने बाला नही है । यहाँ का प्रधान गौशाला बनवाते बक्त मर चुका है और ग्राम सचिब कुछ सुनते नही ।

Conclusion:बाईट- देवेंद्र सिंह (उपजिलाधिकारी महोबा)- वही गौवंशो की मौत की सूचना पर मौके में पहुँचे उपजिलाधिकारी अपना बचाव करते हुए कहते है कि तीन वीमारी से गौवंशो की मौत हो गई है कुछ गाय बीमार भी है जिनके लिए डॉक्टर को बुलाया गया है । इस गौशाला में लापरवाही बरतने बालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
बाईट- देवेंद्र सिंह (उपजिलाधिकारी महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.