ETV Bharat / state

महोबा में गोशाला शिफ्टिंग को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने लगाया फायरिंग का आरोप - गोवंशों की मौत

यूपी के महोबा जिले में गोशाला शिफ्टिंग के दौरान गोवंश ले जा रहे ग्रामीणों पर हमले का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी घटना में जांच की बात कह रहे हैं.

etv bharat
ग्रामीणों ने लगाया फायरिग करने का आरोप.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 12:54 PM IST

महोबाः जिले में एक से दूसरी गोशाला में गोवंशों को ले जा रहे ग्रामीणों पर दबंगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने फायरिंग कर उन्हें डराने की कोशिश भी की. सूचना पाकर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

ग्रामीणों पर फायरिंग का मामला.

मामला कबरई विकास खंड के भटेवर गांव का है. यहां शुक्रवार को गोशाला में गोवंशों की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने गोवंशों को दूसरी गोशाला में शिफ्ट करने को कहा था. प्रशासन के आदेश पर ग्रामीण जुझार गोशाला में गोवंशों को ले जा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि गोवंशों को ले जाते समय रास्ते में जुझार गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग कर डराने की कोशिश की. इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- महोबा: गोशाला में गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश

जिलाधिकारी अवधेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भटेवर गांव में प्रधान न होने पर वहां की गोशाला सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रही थी. इस गोशाला में बंद गोवंशों को दूसरी जगह शिफ्ट करने को गया था, जो कि अभी शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. जब ग्रामीण गोवंशों को लेकर जा रहे थे तो दूसरे गांव के लोगों को लगा कि इससे हमारा नुकसान न हो, इस वजह से ग्रामीण डरे हुए थे.

महोबाः जिले में एक से दूसरी गोशाला में गोवंशों को ले जा रहे ग्रामीणों पर दबंगों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों ने फायरिंग कर उन्हें डराने की कोशिश भी की. सूचना पाकर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

ग्रामीणों पर फायरिंग का मामला.

मामला कबरई विकास खंड के भटेवर गांव का है. यहां शुक्रवार को गोशाला में गोवंशों की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने गोवंशों को दूसरी गोशाला में शिफ्ट करने को कहा था. प्रशासन के आदेश पर ग्रामीण जुझार गोशाला में गोवंशों को ले जा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि गोवंशों को ले जाते समय रास्ते में जुझार गांव के कुछ दबंगों ने फायरिंग कर डराने की कोशिश की. इस मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- महोबा: गोशाला में गोवंशों की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश

जिलाधिकारी अवधेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भटेवर गांव में प्रधान न होने पर वहां की गोशाला सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रही थी. इस गोशाला में बंद गोवंशों को दूसरी जगह शिफ्ट करने को गया था, जो कि अभी शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. जब ग्रामीण गोवंशों को लेकर जा रहे थे तो दूसरे गांव के लोगों को लगा कि इससे हमारा नुकसान न हो, इस वजह से ग्रामीण डरे हुए थे.

Intro:एंकर- महोबा जिले में जिलाप्रशासन के आदेश पर एक गौशाला से दूसरी गौशाला में शिप्ट करने ले जा रहे गौवंशो को ग्रमीणों पर दवंगो द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है ताकि उनके गांव में गौवंश न पहुँच सके । जिसकी सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचा और मामले की नजाकत को समझा । फिलहाल जिलाधिकारी फायरिंग की घटना को सिरे से नकार रहे है ।

Body:वी/ओ- मामला कबरई बिकास खंड के भटेवर गांव का है जहां कल गौशाला में गौवंशो की मौत के बाद जिलाप्रशासन ने मौके पर पहुँचकर गौवंशो को दूसरी गौशाला में शिप्ट करने को कहा था और ग्रामीणों द्वारा जुझार गौशाला में गौवंशो को ले जाया जा रहा था तभी आरोप है कि वहाँ के कुछ दवंग ग्रमीणों द्वारा फायरिंग की गई ताकि दूसरे गांव के गौवंश हमारी गौशाला में न आ पाए । ग्रामीणों का आरोप है कि फायरिंग होते ही गौवंशो को लेकर जा रहे ग्रामीणों में दहशत मच गई और आनन-फानन में गौवंशो को बापिस ले आये और इस घटना की सूचना सी बीओ को दी गई । सूचना मिलते ही जिलाप्रशासन का अमला ने गांव पहुँचकर मामले की नजाकत को समझा ।
दरअसल कल भटेवर गांव की गौशाला में गौवंशो की मौत हो गई थी जिस पर जिलाप्रशासन ने कहा था कि उस गांव में प्रधान न होने के कारण गौशाला सही से नही चल पा रही है और इस गौशाला के जानवर दूसरी गौशाला में शिप्ट कर दिए जाएंगे ताकि गौवंशो की देखरेख सही हो और जुझार गांव के प्रधान से बात होने पर गौवंशो को जुझार की गौशाला ने शिप्ट किया जा रहा था ।

बाईट-सुकेन्द्र सिंह (ग्रामीण)-ग्रामीण कहते है कि कल गौवंशो की मौत के बाद जिला प्रशासन ने दूसरी जगह गौवंशो को शिप्ट करने को कहा था जिस पर जुझार प्रधान ज्येन्द प्रताप ने अपनी यहां की गौशाला में शिप्ट करने को कह दिया था जब यहाँ से गौवंश लेकर जा रहे थे तभी जुझार गांव के कुछ दवंगो जिसमे अशोक भी था उन्होंने दहशत फैलाने के लिए तीन हवाई फायर किया ताकि जो गौवंश लेकर आ रहे है उनमें दहशत हो और यहाँ न लाये इसकी सूचना हम लोगो ने सी बीओ दी ।

बाईट- महेश (ग्रामीण)- ग्रमीणों का कहना है कि हम लोग एसडीएम और प्रधान के कहने पर गौवंश ले जा रहे थे तभी वरी गांव के पास 10-12 लोग आए और उन्होंने तीन हवाई फायर किये तो हम लोग गिरते तार-झाड़ियों से छीलते हुए भागे जिसमे हम लोगो के कपड़े भी फट गए इसकी सूचना हम ने जिला प्रशासन को दी और सभी जिला प्रशासन के अधिकारी आये ।

Conclusion:बाईट-अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)- वही जिलाधिकारी कहते है कि भटेवर गांव में प्रधान न होने पर वहाँ की गौशाला सही तरीके से संचालित नही हो पाई थी जिसमे बन्द गौवंशो को दूसरी जगह शिप्ट करने को कहा था जो अभी शिप्ट नही हो पाए है । जब ग्रामीण गौवंशो को लेकर जा रहे थे तो दूसरे गांव के लोगो को लगा कि हमारा कोई नुकसान न हो जाये लेकिन फायरिंग की कोई घटना सामने नही आई ।
बाईट-अवधेश तिवारी (जिलाधिकारी महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.