महोबा: जिलाधिकारी के निर्देश पर झांसी से फूड सेफ्टी वैन महोबा पहुंची. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महोबा के नेतृत्व में जिले में दूध डेयरी, दाल मिल सहित अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से 2 दिनों तक जांच अभियान चलाया जाएगा. अभियान के पहले दिन मुख्यालय स्थित दूध डेरियों में सैम्पलिंग लेकर जांच की गई. हालांकि जांच में किसी तरह का कोई भी प्रतिबंधित पदार्थ नही पाया गया है.
उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग एवं जिलाधिकारी महोबा सत्येंद्र कुमार के निर्देश और खाद्य सुरक्षा अधिकारी महोबा सनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो दिन चलने वाले जांच अभियान के पहले दिन महोबा जिला मुख्यालय के राकेश दूध डेयरी सहित कई प्रतिष्ठानों में फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से मौके पर ही जांच नमूने भरकर जांच की गई. हालांकि जांच में सभी नमूने सही पाए गए. वहीं, अभियान के दौरान खाद्य पदार्थ का व्यापार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया. अभियान में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सनोज कुमार श्रीवास्तव, विपिन कुमार शुक्ला, फूड एनालिस्ट क्षेत्रीय प्रयोगशाला झांसी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
विपिन कुमार शुक्ला (फूड एनालिस्ट क्षेत्रीय प्रयोगशाला झांसी) ने बताया कि फूड सेफ्टी वैन भारत सरकार एफएसएसआई व उत्तर प्रदेश सरकार खाद्य सुरक्षा की ओर से ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र गांव कस्बों में जो व्यापारी है. उनके द्वारा बेचे जा रहे जो वस्तुएं हम खाने-पीने में जो प्रयोग कर रहे है. जैसे दूध ,घी, मसाले आदि उनमें मिलावट तो नहीं की गई इस मोबाइल वैन से तत्काल सैंपल की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- महोबा में पुलिस ने विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार