ETV Bharat / state

महोबा: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की हत्या - businessman murder

थाना अजनर के ग्राम रामूपुरा में बदमाशों ने एक व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. बदमाश व्यापारी की बाइक और नगदी लूटकर भाग निकले. मृतक के बेटे महेश ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना अजनर में पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 12:52 PM IST

महोबा: जिले में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. ताबड़तोड़ हो रही लूट और हत्या जैसी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला अनाज व्यापारी की लूटपाट के बाद हत्या का है. देर रात जाहिर अपनी बाइक से घर आ रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने लाठी डंडों से वार करके हत्या कर दी और बाइक लूटकर ले गए.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

महोबा में व्यापारी की हत्या:

  • अजनर थाना क्षेत्र के रामूपुरा गांव मामला का है.
  • मृतक अनाज खरीदने का काम करता था.
  • पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है.
  • पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.
  • व्यापारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जाहिर अहिरवार जो लुहेड़ी गांव के रहने वाले हैं और गेहूं खरीद का काम करते हैं. रामूपुरा गांव के पास माता जी के मंदिर के पास उनका शव मिला है. जिसे लाठी डंडों से वार करके मारा गया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक, महोबा

महोबा: जिले में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. ताबड़तोड़ हो रही लूट और हत्या जैसी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला अनाज व्यापारी की लूटपाट के बाद हत्या का है. देर रात जाहिर अपनी बाइक से घर आ रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने लाठी डंडों से वार करके हत्या कर दी और बाइक लूटकर ले गए.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी

महोबा में व्यापारी की हत्या:

  • अजनर थाना क्षेत्र के रामूपुरा गांव मामला का है.
  • मृतक अनाज खरीदने का काम करता था.
  • पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है.
  • पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.
  • व्यापारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जाहिर अहिरवार जो लुहेड़ी गांव के रहने वाले हैं और गेहूं खरीद का काम करते हैं. रामूपुरा गांव के पास माता जी के मंदिर के पास उनका शव मिला है. जिसे लाठी डंडों से वार करके मारा गया है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
स्वामीनाथ, पुलिस अधीक्षक, महोबा

Intro:नोट- सर खबर की वीडियो FTP में भेजी दी गई है SLUG है UP_MHB_VYAPARI KI HATYA_10019

एंकर- बुंदेलखंड के महोबा जिले में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है जनपद में ताबड़तोड़ हो रही लूट हत्या जैसी वारदातें रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला अनाज व्यापारी की लूटपाट के बाद हत्या का है जहां आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।



Body:मामला अजनर थाना क्षेत्र के रामूपुरा गांव है है जहाँ लुहेड़ी गांव निवासी जाहिर अहिरवार अनाज खरीदने का काम करता था देर रात जाहिर अपनी बाइक से घर आ रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशो ने लाठी डंडों से बार करके हत्या कर दी और बाइक लूटकर ले गए घटना की सूचना मिलने पर मौके में पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

मृतक के बेटा महेश ने बताया कि हमारे पिता जी रामूपुरा गांव अनाज खरीद करने गए थे घर लौटते समय लूटपाट कर हत्या कर दी गई।
बाइट- महेश (मृतक का बेटा)



Conclusion:पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ ने बताया कि जाहिर अहिरवार जो लुहेड़ी गांव के रहने वाले है और गेहूं खरीद का काम करते है रामूपुरा गांव के पास माता जी के मंदिर के पास उनका शव मिला है जिसे लाठी डंडों से बार करके मारा गया है इस मामले में मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है शीध्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट- स्वामीनाथ (पुलिस अधीक्षक महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.