महोबाः जिले में आज बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर खून से बधाई खत लिखकर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के लिए याद दिलाया. बुंदेली समाज पहले भी 635 दिनों तक अनशन कर चुका है और कई बार प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की गई है. साथ ही कई बार खून से खत और बहनों से राखियां भेज चुका है. आज फिर बुंदेली समाज के संयोजक और सदस्यों ने अपने खून से 70 खत लिखकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां दीं. इस दौरान उन्होंने खून से खत लिखकर बुंदेलखंड के दर्द को प्रधानमंत्री से साझा किया.
तारा पाटकर कहते हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है और उनके जन्मदिन की बधाई हम लोग 70 खत खून से लिखकर दे रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि हम लोग पिछले 30 वर्षों से ‘बुंदेलखंड राज्य बनाओ’ की लड़ाई लड़ रहे हैं. कोरोना शुरू होने से पहले तक हम लोगों ने लगातार 635 दिन अनशन किया. सात बार हम लोग खून से खत लिख चुके हैं. इस बार फिर खून से खत लिख रहे हैं, ताकि हमारे प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के दर्द को जान सकें. क्योंकि बुंदेलखंड में जिस तरह से खनिज संपदा की लूट मची हुई है, अफसर बाहर से आकर लूट रहे हैं. इसका एक ही समाधान है कि बुंदेलखंड राज्य का निर्माण. जब तक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण नहीं होगा, यहां के बाशिंदों का भला होने भला नहीं है.