ETV Bharat / state

दूल्हा नहीं सुना पाया पहाड़ा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार - दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन ने दूल्हे को वर माला पहनाने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया.

महोबा में पहाड़ा न सुनाने पर शादी टूटी.
महोबा में पहाड़ा न सुनाने पर शादी टूटी.
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:15 PM IST

महोबा: आपने अक्सर सुना होगा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन महोबा जिले में अलग ही मामला सामने आया है. यहां जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हे की अजीब हरकत को देखते हुए दुल्हन ने दूल्हे के ऊपर माला फेंक कर खड़ी हो गई. परिजन द्वारा जयमाला उठाकर दिया गया तो दुल्हन ने उसे फिर फेंक दिया और दूल्हे से दो का पहाड़ा पूछ लिया. लेकिन दूल्हे राजा दो का पहाड़ा नहीं सुना पाए. इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

दोनों पक्षों की ओर से कई बार पंचायत की गई, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. मजबूरन बारात को दुल्हन के बिना वापस लौटना पड़ा.

क्या है पूरा मामला
मामला खरेला थाना क्षेत्र के बल्लायं गांव का है, जहां रतिराम अहिरवार ने अपनी पुत्री माया की शादी पनवाड़ी थाना क्षेत्र के धवार गांव निवासी रंजीत अहिरवार के पुत्र रामकिशुन के साथ तय की थी. रंजीत अपने बेटे की बारात लेकर बल्लायं गांव पहुंचा. बारात के पहुंचने के बाद सभी बरातियों को नाश्ता पानी कराया गया. जब जयमाला का समय आया तो दूल्हे की अजीब हरकतें देख दुल्हन ने दूल्हे से दो का पहाड़ा पूछ लिया.

वधू पक्ष ने थाने में दी तहरीर.
वधू पक्ष ने थाने में दी तहरीर.

ये भी पढ़ें: महोबा जिला अस्पताल में एक साल से धूल फांक रहे 6 वेंटिलेटर

जब दूल्हा दो का पहाड़ा नहीं सुना सका तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पंचायत होने के बाद भी दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई, जिससे बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर देकर वर पक्ष से शादी में हुआ खर्च दिलाने की मांग की है.

महोबा: आपने अक्सर सुना होगा कि दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन महोबा जिले में अलग ही मामला सामने आया है. यहां जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हे की अजीब हरकत को देखते हुए दुल्हन ने दूल्हे के ऊपर माला फेंक कर खड़ी हो गई. परिजन द्वारा जयमाला उठाकर दिया गया तो दुल्हन ने उसे फिर फेंक दिया और दूल्हे से दो का पहाड़ा पूछ लिया. लेकिन दूल्हे राजा दो का पहाड़ा नहीं सुना पाए. इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

दोनों पक्षों की ओर से कई बार पंचायत की गई, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. मजबूरन बारात को दुल्हन के बिना वापस लौटना पड़ा.

क्या है पूरा मामला
मामला खरेला थाना क्षेत्र के बल्लायं गांव का है, जहां रतिराम अहिरवार ने अपनी पुत्री माया की शादी पनवाड़ी थाना क्षेत्र के धवार गांव निवासी रंजीत अहिरवार के पुत्र रामकिशुन के साथ तय की थी. रंजीत अपने बेटे की बारात लेकर बल्लायं गांव पहुंचा. बारात के पहुंचने के बाद सभी बरातियों को नाश्ता पानी कराया गया. जब जयमाला का समय आया तो दूल्हे की अजीब हरकतें देख दुल्हन ने दूल्हे से दो का पहाड़ा पूछ लिया.

वधू पक्ष ने थाने में दी तहरीर.
वधू पक्ष ने थाने में दी तहरीर.

ये भी पढ़ें: महोबा जिला अस्पताल में एक साल से धूल फांक रहे 6 वेंटिलेटर

जब दूल्हा दो का पहाड़ा नहीं सुना सका तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच पंचायत होने के बाद भी दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई, जिससे बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर देकर वर पक्ष से शादी में हुआ खर्च दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.