ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम के लिए 500 की रिश्वत, परिजनों के हंगामे पर CMO ने दिए जांच के आदेश - मुर्दे के पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत

महोबा जिला अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिवार से 500 रुपये की रिश्वत ली गई. इसके बाद भी पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया.

महोबा में मुर्दे के पोस्टमार्टम के लिए 500 की रिश्वत देने के बाद मृतक के भाई और सीएमओ ने कही ये बातें..
महोबा में मुर्दे के पोस्टमार्टम के लिए 500 की रिश्वत देने के बाद मृतक के भाई और सीएमओ ने कही ये बातें..
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:19 PM IST

महोबाः जनपद के स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिवार से रिश्वत ली गई. इसके बावजूद पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिवार के लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही सीएमओ (CMO) मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.


बता दें कि कबरई कस्बा में संचालित टाटा चौधरी मोटर्स में कहरा गांव का रहने वाला कोमल (20) स्पेयर पार्ट्स का काम करता था. सोमवार की देर शाम काम के बाद एजेंसी से वापस अपने गांव बाइक पर सवार होकर आते समय बांदा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा मंगलवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

महोबा में मुर्दे के पोस्टमार्टम के लिए 500 की रिश्वत देने के बाद मृतक के भाई और सीएमओ ने कही ये बातें..


पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारी ने मृतक के परिजनों से 500 रुपये ले लिए. पैसा लेने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम में देरी हुई, तो परिजन हंगामा करने लगे. सूचना पर सीएमओ डॉ. डीके गर्ग (CMO Dr DK Garg) मौके पर पहुंच गए. जहां पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले पोस्टमार्टम कराने के एवज में 500 रूपये की रिश्वत ली गई है. उसके बाद भी पोस्टमार्टम करने में देरी की जा रही है. इस पर सीएमओ ने तैनात स्टाफ से बातचीत करते हुए सख्त लहजे में हिदायत दी कि क्रमानुसार ही पोस्टमार्टम किए जाएं. किसी से किसी प्रकार की कोई सुविधा शुल्क ली गई या ऐसा पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीएमओ ने पीड़ित परिजनों से कहा कि रिश्वत मांगने पर किसी को पैसे नहीं देने चाहिए. यदि कोई पैसे की मांग करता है, तो अधिकारियों से शिकायत करें. सीएमओ ने कहा कि आज से पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर मेरा नंबर लिखवा दिया जाएगा. जिसे भी कोई समस्या हो मुसझे संपर्क कर सकता है. पोस्टमार्टम हाउस में तैनात व्यक्ति पर रिश्वत लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टाफ के व्यक्ति ने कोई रिश्वत नहीं ली है. वो कोई बाहरी हो सकता है, फिर भी इस मामले की जांच कराकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Mahakal Corridor Inauguration: महाकाल मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण

महोबाः जनपद के स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिवार से रिश्वत ली गई. इसके बावजूद पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिवार के लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. सूचना मिलते ही सीएमओ (CMO) मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.


बता दें कि कबरई कस्बा में संचालित टाटा चौधरी मोटर्स में कहरा गांव का रहने वाला कोमल (20) स्पेयर पार्ट्स का काम करता था. सोमवार की देर शाम काम के बाद एजेंसी से वापस अपने गांव बाइक पर सवार होकर आते समय बांदा चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस द्वारा मंगलवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

महोबा में मुर्दे के पोस्टमार्टम के लिए 500 की रिश्वत देने के बाद मृतक के भाई और सीएमओ ने कही ये बातें..


पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात कर्मचारी ने मृतक के परिजनों से 500 रुपये ले लिए. पैसा लेने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम में देरी हुई, तो परिजन हंगामा करने लगे. सूचना पर सीएमओ डॉ. डीके गर्ग (CMO Dr DK Garg) मौके पर पहुंच गए. जहां पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले पोस्टमार्टम कराने के एवज में 500 रूपये की रिश्वत ली गई है. उसके बाद भी पोस्टमार्टम करने में देरी की जा रही है. इस पर सीएमओ ने तैनात स्टाफ से बातचीत करते हुए सख्त लहजे में हिदायत दी कि क्रमानुसार ही पोस्टमार्टम किए जाएं. किसी से किसी प्रकार की कोई सुविधा शुल्क ली गई या ऐसा पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सीएमओ ने पीड़ित परिजनों से कहा कि रिश्वत मांगने पर किसी को पैसे नहीं देने चाहिए. यदि कोई पैसे की मांग करता है, तो अधिकारियों से शिकायत करें. सीएमओ ने कहा कि आज से पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर मेरा नंबर लिखवा दिया जाएगा. जिसे भी कोई समस्या हो मुसझे संपर्क कर सकता है. पोस्टमार्टम हाउस में तैनात व्यक्ति पर रिश्वत लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टाफ के व्यक्ति ने कोई रिश्वत नहीं ली है. वो कोई बाहरी हो सकता है, फिर भी इस मामले की जांच कराकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Mahakal Corridor Inauguration: महाकाल मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.