महोबाः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से लग गए हैं. ऐसे में चुनावी बयानबाजी अब तल्ख होती जा रही है. बयानबाजी में जाति धर्म की टिप्पणी के साथ आपत्तिजनक भाषाओं का प्रयोग बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को महोबा शहर के एक निजी विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का युवा सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने शिरकत की.
शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा की मौजूदगी में ही चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. महोबा की कहावत 'एक को मारो दोऊ मर जाए, तीसरा खौफ खाए मर जाए' कहते हुए विधायक ने कहा कि 'एक ओवैसी को मारना है, दूसरा खौफ में अखिलेश है और तीसरी तो प्रचार में ही नहीं निकली.' राजपूत ने कहा कि इस बार बीजेपी साढ़े तीन सौ से अधिक सीट ला रही है. गुंडों-माफियाओं के बड़े-बड़े होटल और अवैध मकान बनवाए थे, उनके ऊपर भी योगी जी ने बुलडोजर चलाने का काम किया है. इसलिए कुछ लोग उन्हें बुलडोजर बाबा कहने लगे हैं. 2022 में योगी जी का बुलडोजर और बड़ा होने वाला है. योगी जी के बुलडोजर से समाजवादी पार्टी के मुखिया के पेट में दर्द होने लगा है.'
इसे भी पढ़ें-मैं भड़काऊ भाषण नहीं देता, जिंदा हूं तो जिंदा होने का सबूत देता हूं: ओवैसी
विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि मंदिर बनने पर खून की नदियां बहाने की बात करने वाले ओवैसी को पता तक नहीं चल पाया और अयोध्या में मंदिर बन रहा है. काशी में भोलेनाथ का भव्य मंदिर बन चुका है और अब मथुरा की भी बारी है. वहीं, कार्यक्रम में अन्नपूर्णादेवी यादव ने अखिलेश यादव के सपने में भगवान कृष्ण के आने के सवाल पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जब अवसर मौका मिला तब अखिलेश यादव ने कोई काम नहीं किया और आज जब असंभव को संभव बीजेपी करके दिखा रही है तो उन्हें तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर, काशी कॉरिडोर के बाद मथुरा की अब बारी आ गई है. यह असंभव से संभव काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही मुमकिन है.