महोबा : जिले में रबी की फसल की बुवाई में जुटे किसानों पर दैवीय आपदा के बाद प्रशासनिक आपदा भारी पड़ रही है. वहीं प्रशासन द्वारा किसानों को ठीक से खाद मुहैया नहीं कराई जा रही है. किसान कई-कई दिनों तक लाइन लगा रहे हैं फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही. महिला किसान भी दुधमुंहे बच्चों को लेकर तड़के लाइन में लगने को मजबूर हैं. इससे आक्रोशित किसान अब सड़कों पर जाम लगा रहा है.
दूसरी ओर इस मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी भी अब किसानों के मुद्दे को उठाती दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला, कहा- 'मैं आ रहा हूं' का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता
बता दें कि समूचे बुंदेलखंड में रबी की फसल की बुवाई को लेकर खाद के लिए परेशान किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में खाद के लिए लाइन लगे एक किसान की मौत हो जाने के बाद भी शासन ने सबक नहीं लिया. इसका नतीजा है कि महोबा जिले में भी सैकड़ों की संख्या में किसानों ने खाद न मिलने से आक्रोशित होकर मुख्यालय स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर के सामने जाम लगा दिया.
किसानों द्वारा जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और सहकारी समिति के जिम्मेदारों से किसानों को खाद वितरण करने के निर्देश दिए. तब जाकर किसान शांत हुए.