महोबा: एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश दो दिन के महोबा दौरे पर हैं. जिले के दौरे के दूसरे दिन उन्होंने जिले की चरखारी कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय, मालखाना और अपराध रजिस्टर का गहनता से निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने आगे आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए गए.
एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने शनिवार को चरखारी कोतवाली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने पुलिस कार्यालय, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, कोविड हेल्प डेस्क, बैरक, मैस और निर्माण कार्य आदि का स्थलीय का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर राव, कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार त्रिवेदी को नगर में त्योहारों में सतर्कता बनाये रखने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अमल कराने व लोगों को जागरूक करने की सीख दी.
निरीक्षण के दौरान कोतवाली चरखारी में तैनात चौकीदारों से मीटिंग कर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बीट सूचना तत्काल देने की सलाह दी. फिलहाल एडीजी जोन ने चरखारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सन्तुष्ट नजर आए. वहीं कोतवाली परिसर में वर्षा के कारण हो रहे जलभराव को लेकर वाटर रिचार्जिंग सिस्टम के द्वारा दोबारा प्रयोग में लाने हेतु निर्देश दिए. गार्ड सलामी में उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौधरी को बेहतर परेड लीड करने पर व कोविड हेल्प डेस्क में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी सुशीला देवी व आरती यादव को पुरस्कृत किया गया.