महोबा: जनपद में तेज रफ्तार से चल रहे 2 डंपरों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू चला कर डंपर में फंसे ड्राइवर और खलासी को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौरान खलासी की मौत
हादसा कबरई थानाक्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग 339 स्थित नहदौरा के पास का है. जहां दो डंपरों की टक्कर में महेश और उपरेंद्र नाम के दो वाहन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल चन्द्रभान नाम के खलासी को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जिला अस्पताल के डॉ. विष्णु गुप्ता ने बताया कि दो डंपरों की टक्कर में तीन लोग घायल हुए थे. जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान हुई है. फिलहाल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें- 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा