महोबा: जिले में शुक्रवार को कोरोना महामारी के चलते 22 कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया गया. इन सभी को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया है, जिसमें सात वर्ष तक की सजा पाने वाले कैदियों को रोडवेज बस द्वारा उनके गंतव्य स्थान पर भेजा गया.
कोरोना वायरस के चलते माननीय न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को महोबा उपकारागार से 22 कैदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया. अभी तक उपकारागार से 55 कैदियों को रिहा किया गया है. इनमें वो कैदी शामिल हैं, जो सात वर्ष तक की सजा काट रहे थे. रिहा हुए इन कैदियों में एक महिला भी शामिल है, जिसके साथ पांच वर्ष की एक बच्ची भी थी.
उपकारागार के जेलर ने बताया कि 22 कैदियों को आठ सप्ताह के पैरोल पर छोड़ा गया है. आठ सप्ताह बाद उन्हें फिर से उपकारागार में हाजिर होना पड़ेगा. यह वह कैदी हैं, जो सात वर्ष या उससे कम सजा पाने वाले हैं. कोरोना वायरस के चलते उच्च न्यायालय के आदेश पर यह कदम उठाया गया है. अब तक 55 कैदियों को छोड़ा गया है, जिसमें 33 ऐसे कैदी हैं, जिनको सजा हो सकती थी.