महोबा: जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर फैलाता जा रहा है. देर शाम मेडिकल कॉलेज झांसी से आई रिपोर्ट में तीन भारतीय स्टेट बैक के कर्मियों सहित 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 2 से 3 हो गया है.
सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि जिले में तीन बैककर्मियों सहित 16 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले में संक्रमितों की संख्या 114 से बढ़कर 130 हो गई है. साथ ही सीएमओ डॉ. सुमन ने बताया कि कुलपहाड़ कस्बा निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित की उपचार दौरान मेडिकल कॉलेज झांसी में मौत हो गई है.
मौतों का आंकड़ा हुआ तीन
बता दें कि जनपद में कोरोना से पहली मौत 14 मई को महोबा मुख्यालय निवासी एक बैंक कर्मी की मेडिकल कॉलेज झांसी में हुई थी. वहीं दूसरी मौत 11 जुलाई को महोबा मुख्यालय के मथुरानपुरा निवासी युवक की मेडिकल कॉलेज झांसी में ही हुई. तीसरी मौत 18 जुलाई को कुलपहाड़ निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी मेडिकल कॉलेज झांसी में हुई है.
बैंककर्मी भी संक्रमित पाए गए
सीएमओ ने बताया कि कोरोना से संक्रमण से मरने वाला बुजुर्ग बीमारी से ग्रसित था. एक हफ्ते के अंदर दो संक्रमितों की मौत से जिला प्रशासन हरकत में है. वहीं कोरोना पॉजिटिव के बुलेटिन के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक में 29 वर्षीय, 36 वर्षीय व 49 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं.
इन लोगों में पाया गया संक्रमण
महोबा मुख्यालय के मथुरानपुरा निवासी 45 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय पुरुष, मुख्यालय के ही गांधीनगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग और कस्बाथाई मुहाल निवासी 20 वर्षीय युवक और पठानपुरा मुहाल निवासी 32 वर्षीय महिला व 56 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं कुलपहाड़ कस्बा के राजवार्ड के निवासी 16 व 14 वर्षीय बहनें, 34 व 38 वर्षीय युवक व बाजार वार्ड निवासी 18 वर्षीय युवक और 35 वर्षीय महिला शामिल हैं.