महराजगंज: कोरोना वायरस से पूरी देश लड़ रहा है. वहीं महराजगंज जनपद अब कोरोना मुक्त हो चुका है. कोरोना मुक्त होने की खुशी में व्यापारियों और युवाओं ने एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया.
जनपद के फरेंदा कस्बे में व्यापारी वर्ग और सामाजिक संगठनों के लोगों ने गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. व्यापारियों और युवाओं ने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे एसडीएम राजेश जायसवाल, सीओ अशोक कुमार मिश्रा, फरेंदा थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया.
फरेंदा के लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन रात-दिन मेहनत कर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं फरेंदा नगर पंचायत के लोगों का धन्यवाद देते हुए एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आज फरेंदा के नौजवानों ने जो पुलिस और प्रशासन के लोगों का पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया है, इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. सभी से अपील की जा रही है कि अरोग्य सेतु एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें.