ETV Bharat / state

महराजगंज: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज - maharajganj rape latest news

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी है और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

युवती के साथ दुष्कर्म
युवती के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:03 PM IST

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती के पिता ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इस मामले में युवती के पिता ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उनके गांव का ही एक युवक जो इस समय एसएसबी में तैनात है, उनकी 22 वर्षीय बेटी के साथ अक्सर बातचीत करता था व लड़की को शादी का झांसा देकर घुमाता-फिराता था. हालांकि लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी, लेकिन आरोपी युवक ने वह शादी तुड़वा दी.

पिता ने तहरीर में बताया कि जब भी छुट्टियों में आरोपी युवक घर आता था तो युवती को बहला फुसलाकर अपने घर ले जाता था और शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. साथ ही बिना दहेज के शादी करने की बात कहता था. यहां तक कि बीमार होने पर इलाज के लिए भी पैसा भेजता था और उसने पासबुक भी युवती को दे रखा था, लेकिन जब शादी करने की बात आई तो आरोपी युवक शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित युवती के पिता द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई है. इसके आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

- दिलीप शुक्ला, थानाध्यक्ष

महराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती के पिता ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इस मामले में युवती के पिता ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उनके गांव का ही एक युवक जो इस समय एसएसबी में तैनात है, उनकी 22 वर्षीय बेटी के साथ अक्सर बातचीत करता था व लड़की को शादी का झांसा देकर घुमाता-फिराता था. हालांकि लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी, लेकिन आरोपी युवक ने वह शादी तुड़वा दी.

पिता ने तहरीर में बताया कि जब भी छुट्टियों में आरोपी युवक घर आता था तो युवती को बहला फुसलाकर अपने घर ले जाता था और शादी की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. साथ ही बिना दहेज के शादी करने की बात कहता था. यहां तक कि बीमार होने पर इलाज के लिए भी पैसा भेजता था और उसने पासबुक भी युवती को दे रखा था, लेकिन जब शादी करने की बात आई तो आरोपी युवक शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित युवती के पिता द्वारा थाने में एक तहरीर दी गई है. इसके आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

- दिलीप शुक्ला, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.