महराजगंज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में कांग्रेसियों ने रविवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाला. ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे. कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेसी सरकार पर भड़ास निकाल रहे थे. इस दौरान मशाल की लौ बुझती देख एक शख्स ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. इससे अचानक भड़की आग से एक कार्यकर्ता के मफलर में आग लग गई. इससे चेहरा समेत उसका आधा शरीर आग की लपटों में घिर गया. इससे वह झुलस गया. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने रविवार को पार्टी कार्यालय से भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में मशाल जुलस निकाला. रविवार की शाम को पार्टी कार्यालय से मशालों को हाथ में लेकर कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए शहर के सक्सेना चौराहा पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए ढोल-नगाड़े भी बजाए जा रहे थे. इस दौरान एक मशाल में लौ बुझता देख एक कार्यकर्ता ने उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. इससे आग भड़क उठी. चिंगारी पास में खड़े एक युवा कार्यकर्ता पर जा गिरी. इससे उसके मफलर में आग लग गई. देखते ही देखते उसका चेहरा समेत, सीना आदि आग की लपटों में घिर गया. उसने तत्काल मफलर को निकालकर फेंक दिया. आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई. आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी सहयोग किया.
इस घटना से कुछ देर के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता सकते में आ गए. आग से कार्यकर्ता के गर्दन का कुछ हिस्सा मामूली रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए कांग्रेसी अपने साथ ले गए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह का कहना है कि मशाल जुलूस से एक कार्यकर्ता के मफलर में आग पकड़ ली थी. फौरन उसे बुझा दिया गया. कार्यकर्ता पूरी तरह स्वस्थ है. वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि लोगों ने आग बुझा दी, जिससे स्थिति संभल गई. प्रकरण में अगर तहरीर मिलेगी तो जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : तमंचे के साथ डिस्को; युवती ने हाथ में बंदूक लेकर किया डांस, VIDEO