महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग टोला सोनपुर में खेत में आलू की बुवाई कर रहे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बवाल हो गया. इस बवाल में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
जिले में जिस तरह से लोग कानून को अपने हाथों में लेकर खूनी संघर्ष का खेल खेल रहे हैं. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कानून का नहीं बल्कि दबंगों का राज कायम हो गया है. सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एनसीआर पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया है. नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.