महाराजगंज: जिले के NH-730 फरेंदा-महाराजगंज रोड पर गुरूवार शाम एक हंटर जीप नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि जीप अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रोहिन नदी में गिर गई. इस घटना में गाड़ी चालक नदी में डूब गया, जिसका पता नहीं चल सका. वहीं घटना के वक्त जीप में सवार दो युवकों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया.
एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ टीम जीप के चालक को तलाशने में जुट गई. मौके पर पहुंचे एडीएम ने बताया कि गुरूवार शाम एक हंटर जीप में तीन लोग सवार होकर महराजगंज से फरेंदा की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में रोहिन नदी के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. एडीएम ने बताया कि गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है.
दो युवकों को बचाया गया
घटना के वक्त मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह दो युवकों को बचा लिया. वहीं हंटर जीप का चालक जो कि फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग गांव का निवासी है, उसका अभी पता नहीं चल सका है. एडीएम ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ के गोताखोर पहुंच गए हैं और जल्द ही डूबे हुए युवक का शव बरामद कर लिया जाएगा.