ETV Bharat / state

महराजगंज: तीन प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस 15 - कोरोना वायरस पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें से 7 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो गई है और कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 15 हो गए हैं.

कोरोना पॉजिटिव केस
महराजगंज में तीन और कोरोनो वायरस पॉजिटिव केस मिले है.
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:01 PM IST

महराजगंज: प्रवासियों के घर वापसी के कारण लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले के तीन प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 है.

तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन से बंद हुए काम धंधे के कारण प्रवासी मजदूर लगातार दूसरे राज्य और शहरों से अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा घर लौट रहे उन सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना का लक्षण सामने आते ही उन प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा सके. 19 मई को तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें इलाज के बाद 7 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं और एक की मौत हो गई है. बाकी 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट हो गया है. बुधवार को अभियान चलाकर मास्क न लगाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. 1254 लोगों का चालान काट कर 126780 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

19 मई को आए रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दो महुआ महुई फरेन्दा के हैं जो मुंबई के प्रवासी कामगार हैं. वहीं एक भोलापुरवा ठाकुर नगर कैंपियरगंज का है. सभी पॉजिटिव मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया है. इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए उन लोगों की भी जांच कराई जा रही है. साथ ही उनके गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिले में अब तक 1115 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है . 350 को मेडिकल क्वारंटाइन और 56898 को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है.
डॉ. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी

महराजगंज: प्रवासियों के घर वापसी के कारण लगातार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले के तीन प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 है.

तीन प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन से बंद हुए काम धंधे के कारण प्रवासी मजदूर लगातार दूसरे राज्य और शहरों से अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा घर लौट रहे उन सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोरोना का लक्षण सामने आते ही उन प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा सके. 19 मई को तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें इलाज के बाद 7 पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं और एक की मौत हो गई है. बाकी 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट हो गया है. बुधवार को अभियान चलाकर मास्क न लगाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. 1254 लोगों का चालान काट कर 126780 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

19 मई को आए रिपोर्ट में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दो महुआ महुई फरेन्दा के हैं जो मुंबई के प्रवासी कामगार हैं. वहीं एक भोलापुरवा ठाकुर नगर कैंपियरगंज का है. सभी पॉजिटिव मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती किया गया है. इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए उन लोगों की भी जांच कराई जा रही है. साथ ही उनके गांव को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिले में अब तक 1115 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है . 350 को मेडिकल क्वारंटाइन और 56898 को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है.
डॉ. उज्ज्वल कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.