महराजगंज: लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके जनपद मे पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को निकालने के बाद प्रदेश सरकार प्रयागराज में फंसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को निकाल कर उनके गृह जनपद में पहुंचा रही है.
बुधवार को महराजगंज जिले के 210 छात्रों को प्रयागराज से आठ रोडवेज बसों से फरेंदा स्थित जयपुरिया इंटर कॉलेज लाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रयागराज से आए छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उनको ब्लॉक वार बनाए गए जयपुरिया इंटर कॉलेज में विश्राम करने के लिए भेज दिया.
प्रयागराज से आए सभी छात्रों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. बीजेपी विधायक बजरंगी सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार पूरी संवेदना के साथ फंसे श्रमिक और छात्रों को निकालने का कार्य कर रही है. जनपद पहुंचे छात्रों ने भी योगी सरकार को धन्यवाद कहा.