महराजगंज : सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा उम्मीदवार पंकज चौधरी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने शनिवार को जिले में पहुंचे थे. बड़ा नाम, बड़ा नेता, बड़ी आस, इसी आसरे ने बूढ़ी अम्मा को अपनी तरफ खींच लिया. उन्होंने भी सुरक्षा घेरा तोड़कर उपमुख्यमंत्री के पास पहुंचने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए. बूढ़ी अम्मा रोती बिलखती हुई केशव मौर्या की तरफ बढ़ ही रही थी कि पास में ही तैनात दो महिला सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर जा पड़ी और और उन्होंने बूढ़ी अम्मा को पकड़ कर डिप्टी सीएम से मिलने वाली उनकी आस पर पानी फेर दिया.
....इसलिए गई थीं बूढ़ी अम्मा
बूढ़ी अम्मा की एक ही शिकायत थी. जो वृद्धा पेंशन सभी वृद्धों को मिलना चाहिए, उसमें से उनका नाम कैसे काट दिया गया. वृद्धा पेंशन ढलती उम्र में उनकी गुजर-बसर का जो सहारा बनता, उस पर किसी की नजर लग गई. इसी की शिकायत वह उपमुख्यमंत्री के सामने करना चाहतीं थीं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके चाह पर पानी फेर दिया.