महाराजगंजः उत्तर प्रदेश के आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले) ने कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला पंचायत सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.
एक वर्ष से कर रहे जनसंपर्क
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिला पंचायत सीटों पर आरपीआई अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्ष से लगातार दौरा, मीटिंग सहित तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम लगातार लोगों तक पार्टी की नीतियां एवं विचारों को पहुंचा रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले) बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पार्टी है. हम पूरी निष्ठा के साथ संविधान को मानते हुए एक समतामूलक समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.
महराजगंज जिले की समस्याओं को उठाया
उन्होंने कहा कि महराजगंज जिले में लोगों की तमाम गंभीर समस्याओं को उच्च अधिकारियों, मंत्रियों तक पहुंचाया गया चाहे वह राशन कार्ड में घपले का मामला हो, राशन की लूट का मामला हो, पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न का मामला हो, भू माफियाओं की ओर से जमीन पर कब्जा करने का मामला हो या फिर विकास से जुड़ा मामला हो. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवाले) की ओर से जनपद की बड़ी समस्याओं को लेकर उच्च स्तर पर जनता की आवाज को बुलंद करने का काम हुआ है.
जिला पंचायत चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अपनी ताकत का करेगी प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि आरपीआई पंचायत चुनाव के माध्यम से महराजगंज जनपद में जिला पंचायत की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी. महराजगंज में आरपीआई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की ओर से लगातार पार्टी का विस्तार किया जा रहा है और जिले में बड़ी संख्या में लोग तेजी से जुड़ रहे हैं.