ETV Bharat / state

महाराजगंज में दो गैंगस्टरों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क - Property of two criminals seized in Maharajganj

महाराजगंज में पुलिस ने दो गैंगस्टरों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई से पहले डुग्गी पिटवाकर मुनादी भी करवाई.

गैंगस्टरों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टरों की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 10:45 PM IST

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब पुलिस सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं बल्कि अपराधियों की आर्थिक कमर को भी तोड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को सोनौली पुलिस ने दो गैंगस्टरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा था. इसके बाद जिला पुलिस और प्रशासन ने दोनों अपराधियों की लगभग ढाई करोड़ की संपत्तियों की कुर्की कर दी. इससे पहले डुग्गी पिटवाकर मुनादी करवाई गई.

संपत्ति कुर्क करती टीम
संपत्ति कुर्क करती टीम

मामला महाराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित सुकरौली का है, जहां पर दो शातिर अपराधी इरफान और उसके भाई आमिर खान की अवैध संपत्ति पर आज जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने डुग्गी से मुनादी करवाने के बाद उनकी लगभग ढाई करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है.

ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दोनों भाइयों ने ड्रग्स तस्करी समेत तमाम संगीन अपराधों के द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित की थी. इस संबंध में न्यायालय में विचाराधीन मामले में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा संपत्ति कुर्क करने के निर्देश निर्गत किए गए थे जिसके अनुपालन में आज प्रशासन और पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों के विभिन्न खेतों व दो मकानों पर डुग्गी मुनादी कराते हुए कुर्क कर वहां सरकारी ताला लगाया. एसडीएम नौतनवा ने बताया कि करीब ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है.डीएम को रिपोर्ट भेज दी है.



यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क



यह भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की लखनऊ में 1.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब पुलिस सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं बल्कि अपराधियों की आर्थिक कमर को भी तोड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को सोनौली पुलिस ने दो गैंगस्टरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा था. इसके बाद जिला पुलिस और प्रशासन ने दोनों अपराधियों की लगभग ढाई करोड़ की संपत्तियों की कुर्की कर दी. इससे पहले डुग्गी पिटवाकर मुनादी करवाई गई.

संपत्ति कुर्क करती टीम
संपत्ति कुर्क करती टीम

मामला महाराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र स्थित सुकरौली का है, जहां पर दो शातिर अपराधी इरफान और उसके भाई आमिर खान की अवैध संपत्ति पर आज जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने डुग्गी से मुनादी करवाने के बाद उनकी लगभग ढाई करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क कर दी. इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है.

ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दोनों भाइयों ने ड्रग्स तस्करी समेत तमाम संगीन अपराधों के द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित की थी. इस संबंध में न्यायालय में विचाराधीन मामले में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा संपत्ति कुर्क करने के निर्देश निर्गत किए गए थे जिसके अनुपालन में आज प्रशासन और पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों के विभिन्न खेतों व दो मकानों पर डुग्गी मुनादी कराते हुए कुर्क कर वहां सरकारी ताला लगाया. एसडीएम नौतनवा ने बताया कि करीब ढाई करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है.डीएम को रिपोर्ट भेज दी है.



यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क



यह भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की लखनऊ में 1.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.