महराजगंज: भारत से कोयला लादकर नेपाल जा रहे दो ट्रकों से एसएसबी ने सोनौली में 21 पीपीई किट पकड़ी हैं. वहीं ट्रक ड्राइवर की निशानदेही पर एसएसबी और सोनौली पुलिस ने एक गोदाम से 230 पीपीई किट बरामद की हैं. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर 23 लाख का जुर्माना लगाया है.
भारत से कोयला लादकर दो ट्रक नेपाल जा रहे थे. चेकिंग के दौरान सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी ने 21 पीपीई किट पकड़ीं. पुलिस की पूछताछ में ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि सोनौली स्थित एक गोदाम में गाड़ी पास कराने वाले एजेंट ने पीपीई किट रखी हैं. ट्रक ड्राइवरों की निशानदेही पर सोनौली पुलिस और एसएसबी ने गोदाम से 230 पीपीई किट बरामद की है. इसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी कर 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने बरामद की गई पीपीई किट और पकड़े गए आरोपियों को कस्टम के हवाले कर दिया है.
इस मामले में 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए दोनों ट्रकों को सीज कर दिया गया है. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
-निर्भय सिंह, सोनौली कोतवाल