ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में लगी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस, सब्जियां फेंक भागे दुकानदार

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 12:09 PM IST

महाराजगंज के जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने लोग पहुंचे हुए थे. भीड़-भाड़ को देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख लोगों में अफरा-तफरी का महौल बन गया और सब्जी मंडी में भगदड़ सी मच गई.

सब्जी मंडी में लगी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस.
सब्जी मंडी में लगी भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस.

महाराजगंज: देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित हो रही है.

पुलिस को देखते ही सब्जी मंडी में मच गई भगदड़
बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने वाले लोग पहुंचे हुए थे. भीड़-भाड़ को देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. सब्जी मंडी में घुसते ही पुलिस ने कईयों पर लाठियां चला दी, जिसके बाद सब्जी मंडी में भगदड़ सी मच गई और सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें छोड़ भागने लगे. वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

प्रशासन की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया था, कि किसी को भी कहीं पर भी ज्यादा भीड़ नहीं लगानी है. सब्जी मंडी में भी दूरी का ख्याल रखकर दुकान लगाना है और एक-एक कर लोगों को सब्जी खरीदना है. लेकिन नियम का पालन न करने पर कार्रवाई की गई.
-मोहम्मद जसीम, तहसीलदार


सब्जी मंडी में भीड़ हटाया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऐसा किया गया. कहीं पर भी भीड़ नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई नियम कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सर्वेश सिंह, कोतवाल

महाराजगंज: देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बेवजह घर से निकलने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित हो रही है.

पुलिस को देखते ही सब्जी मंडी में मच गई भगदड़
बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने वाले लोग पहुंचे हुए थे. भीड़-भाड़ को देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. सब्जी मंडी में घुसते ही पुलिस ने कईयों पर लाठियां चला दी, जिसके बाद सब्जी मंडी में भगदड़ सी मच गई और सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें छोड़ भागने लगे. वहीं पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

प्रशासन की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया था, कि किसी को भी कहीं पर भी ज्यादा भीड़ नहीं लगानी है. सब्जी मंडी में भी दूरी का ख्याल रखकर दुकान लगाना है और एक-एक कर लोगों को सब्जी खरीदना है. लेकिन नियम का पालन न करने पर कार्रवाई की गई.
-मोहम्मद जसीम, तहसीलदार


सब्जी मंडी में भीड़ हटाया गया है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऐसा किया गया. कहीं पर भी भीड़ नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई नियम कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-सर्वेश सिंह, कोतवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.