महराजगंज: नौतनवा पुलिस ने रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम के सामने एक मकान में अवैध रूप से चल रहे कसीनो पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कसीनो को संचालित करने वाले गोरखपुर के युवक समेत जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध रूप से संचालित कसीनो को सील कर दिया है.
सीओ नौतनवा अनुज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे में अवैध कसीनो चल रहा है. इस सूचना पर सादे कपड़ों में छापेमारी की गई तो कसीनो में जुआ खेलते हुए 11 लोग गिरफ्तार किए गए. इस दौरान भारत और नेपाल के नोट भी बरामद किए गए. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पुलिस के इस कार्रवाई से नौतनवा कस्बे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान ताश की गड्डियां, कसीनो की गोटियां, शराब की बोतलें समेत नगदी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल, 84 गिरफ्तार, इंस्पेक्टर से लेकर प्रोफेसर तक शामिल