महाराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी घाट के पास गुरुवार देर रात बदमाशों से एसओजी और स्वाट टीम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक के पैर में गोली लग गई, वहीं दो बदमाश भागते समय घायल हो गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का दावा है कि बदमाशों ने सिद्धार्थनगर जिले से ज्वेलरी की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग : पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात को महराजगंज की एसओजी और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से ज्वेलरी की दुकान से चोरी कर बदमाश स्कॉर्पियो से भाग रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि भागते समय दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस का दावा किया है कि उनके पास चोरी की ज्वेलरी भी बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाशों में एक गोरखपुर, एक गोंडा और एक कोल्हुई थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला : एसपी सोमेंद मीना ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कोल्हुई थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर जनपद में चोरी हुई है. बदमाश चोरी के सामान के साथ में कोल्हई क्षेत्र में आ रहे हैं. चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए उल्फत को गोली लगी है. उल्फत गोंडा का रहने वाला है. दूसरा आरोपी कलाम कोल्हुई और तीसरा रामरक्षा यादव गोरखपुर का रहने वाला है. इनके कब्जे से 13 किलो चांदी, चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी, चार मोबाइल और एक टीवी बरामद हुई है. इस संबंध में सिद्धार्थनगर पुलिस को जानकारी दे दी गई है. अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल
यह भी पढ़ें : कासगंज में SHO को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार