महराजगंज : लुटेरों की धरपकड़ में लगी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जनपद पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
- बीते सप्ताह फरेंदा थाना क्षेत्र में एजेंसी संचालक से सरेराह लूट की घटना के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी हडहवां टोल प्लाजा के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है.
- सूचना के बाद पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगते ही दोनों शातिर अपराधी भाग खड़े हुए, जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इनका पीछा करते हुए धर दबोचा.
- पुलिस की जांच में पता चला कि जनपद में हुई लूट कांड के कई संगीन मामलों में इनका हाथ है. इनके पास से लूट कांड में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचा, जिंदा कारतूस समेत लूट का 21 हजार रुपये भी बरामद किया गया है.