ETV Bharat / state

महराजगंजः सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर केस दर्ज

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 10:36 AM IST

यूपी के महराजगंज जिले स्थित परसमालिक थाना क्षेत्र में सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल युवक ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

etv bharat
सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर केस दर्ज.

महराजगंजः जिले के परसमालिक थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर केस दर्ज.

परसामलिक थाना क्षेत्र के डूंगरपुर गांव रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपत्तिजन पोस्ट पर अभद्र कंमेट करना भारी पड़ गया. युवक ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. युवक के फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इसके बाद हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान सुरक्षा के साथ युवाओं को सिखाएंगे ड्राइविंग

पुलिस ने आईटी सेल की मदद से युवक द्वारा किया गया पोस्ट निकलवाया. पुलिस ने जांच में मामले को सही पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट- 66 और 505, 294, 469 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर तफ्तीश में जुट गई. वहीं एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मुख्यमंत्री के ऊपर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. साथ आईटी की मदद से उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कराया जा रहा है.

महराजगंजः जिले के परसमालिक थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर केस दर्ज.

परसामलिक थाना क्षेत्र के डूंगरपुर गांव रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपत्तिजन पोस्ट पर अभद्र कंमेट करना भारी पड़ गया. युवक ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. युवक के फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने से हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इसके बाद हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें- महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान सुरक्षा के साथ युवाओं को सिखाएंगे ड्राइविंग

पुलिस ने आईटी सेल की मदद से युवक द्वारा किया गया पोस्ट निकलवाया. पुलिस ने जांच में मामले को सही पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट- 66 और 505, 294, 469 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर तफ्तीश में जुट गई. वहीं एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मुख्यमंत्री के ऊपर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. साथ आईटी की मदद से उसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.