महाराजगंज: जिले के भारत-नेपाल स्थित सोनौली सीमा पर एसएसबी और इमिग्रेशन की टीम ने चेकिंग के दौरान बिना वीजा, पासपोर्ट के मैक्सिको के नागरिक को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 324 ग्राम हशीश भी बरामद की गई है. बरामद हशीश की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बिना पासपोर्ट-वीजा के बनाए था वाराणसी में ठिकाना
- घटना भारत-नेपाल की सोनौली सीमा की है.
- पकड़ा गया विदेशी नागरिक मैक्सिको का निवासी है.
- यह भारत के वाराणसी में काफी दिनों से बिना वीजा पासपोर्ट के रह रहा था.
- आरोपी अपने तीन साथियों के साथ बनारस से नेपाल बस से जा रहा था.
- सोनौली सीमा पर इमिग्रेशन की टीम ने जांच के दौरान वीजा और पासपोर्ट न होने पर आरोपी युवक से पूछताछ की.
- पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह चोरी छुपे नेपाल जाने के फिराक में था .
- तलाशी में आरोपी युवक के पास से 324 ग्राम हशीश बरामद हुई.
- हशीश ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ बताई जा रही है.
- पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सोनौली सीमा पर एसएसबी और इमिग्रेशन की टीम ने चेकिंग के दौरान बिना वीजा पासपोर्ट के एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है .
-राजू कुमार शाव, डिप्टी एसपी
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रधान के बेटे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार