ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर को पुलिस ने दबोचा, दो नाबालिग लड़कियां बरामद - ह्यूमन ट्रैफिकिंग

यूपी के महराजगंज में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो नाबालिग लड़कियों को भी बरामद किया है और आरोपी को जेल भेज दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर को पुलिस ने दबोचा
अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्कर को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:48 PM IST

महराजगंज: जिले के भारत-नेपाल के ठुठीबारी बॉर्डर पर एसएसबी और ठुठीबारी पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से दो नाबालिग लड़कियां बरामद की गई हैं. इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.


भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 506/11 के समीप से एक व्यक्ति अपने साथ दो किशोरियों को लेकर नेपाल जा रहा था. तभी ड्यूटी में लगे ठूठीबारी एसएसबी के सुनील कुमार और आरक्षी रामानुज गौड़ ने रोककर लड़कियों से पूछताछ की गई. उस दौरान दोनों घबराने लगी और जवाब देने में हिचकिचाने लगीं, जिसके बाद ड्यूटी में लगे जवानों ने 66वीं वाहिनी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एएसआई कुलवंत सिंह, महिला आरक्षी सुजाता, महिला आरक्षी प्रियंका कुमारी और स्थानीय ठूठीबारी कोतवाली से पहुंचे उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, महिला आरक्षी पूजा तिवारी और मानव सेवा संस्थान की बबिता शर्मा, सपना वर्मा और चाइल्ड लाइन सब सेन्टर निचलौल को भी सूचना दी गई. पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लड़कियों को खरीदने और बेचने का काम करता है. वह दोनों किशोरियों को भी नेपाल में बेचने के लिए ले जा रहा था. पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम कैलाश गुप्ता उम्र 32 निवासी पालहीनन्दन वार्ड नं 3 थाना महेशपुर जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र बताया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से दो लड़कियां बरामद की गई हैं. एक लड़की कुशीनगर की और दूसरी लड़की महराजगंज जिले की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

महराजगंज: जिले के भारत-नेपाल के ठुठीबारी बॉर्डर पर एसएसबी और ठुठीबारी पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से दो नाबालिग लड़कियां बरामद की गई हैं. इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.


भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 506/11 के समीप से एक व्यक्ति अपने साथ दो किशोरियों को लेकर नेपाल जा रहा था. तभी ड्यूटी में लगे ठूठीबारी एसएसबी के सुनील कुमार और आरक्षी रामानुज गौड़ ने रोककर लड़कियों से पूछताछ की गई. उस दौरान दोनों घबराने लगी और जवाब देने में हिचकिचाने लगीं, जिसके बाद ड्यूटी में लगे जवानों ने 66वीं वाहिनी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एएसआई कुलवंत सिंह, महिला आरक्षी सुजाता, महिला आरक्षी प्रियंका कुमारी और स्थानीय ठूठीबारी कोतवाली से पहुंचे उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, महिला आरक्षी पूजा तिवारी और मानव सेवा संस्थान की बबिता शर्मा, सपना वर्मा और चाइल्ड लाइन सब सेन्टर निचलौल को भी सूचना दी गई. पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह लड़कियों को खरीदने और बेचने का काम करता है. वह दोनों किशोरियों को भी नेपाल में बेचने के लिए ले जा रहा था. पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम कैलाश गुप्ता उम्र 32 निवासी पालहीनन्दन वार्ड नं 3 थाना महेशपुर जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र बताया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से दो लड़कियां बरामद की गई हैं. एक लड़की कुशीनगर की और दूसरी लड़की महराजगंज जिले की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.