महाराजगंज: जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र (Nautanwa police station area) के अड्डा बाजार के गलियों में शुक्रवार को तेंदुआ घूमता हुआ दिखा. सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद पता चला कि देर रात लगभग 1 बजे के करीब तेंदुए ने एक कुत्ते का शिकार किया और अड्डा बाजार में टहलता रहा. शनिवार सुबह जब इसकी जानकारी ग्रामीणों और व्यापारियों को हुई तो इलाके में दहशत फैल गई.
गौरतलब है कि, बुधवार को भी महराजगंज में तेंदुए ने आतंक मचाया था. रामनगर में जंगल से भटक कर आए तेंदुए ने 6 ग्रामीणों को घायल कर दिया था. तेंदुए के हमले में घायल 3 ग्रामीणों को आनन-फानन में रतनपुर स्थित प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. अभी भी इन घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से भी तेंदुए की तलाश की थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. वन विभाग का मानना है कि नेपाल सीमा से सटे जंगल से तेंदुआ आबादी में भटक कर आ गया है. स्थानीय नागरिकों ने वन विभाग से तुरंत एक्शन लेने और तेंदुए का रेस्क्यू करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से एक की मौत, 4 घायल